इंडिया न्यूज, लखनऊ (Monkeypox in UP) : यूपी की राजधानी लखनऊ में पांच साल के बच्चे में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिले हैं। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य टीम ने फैजुल्लागंज के संस्कृतपुरम में पहुंचकर पड़ताल की। टीम ने बच्चे के लक्षण देखकर मंकीपॉक्स व चिकनपॉक्स (चेचक) की आशंका जताई है। साथ ही बच्चे का सैंपल लेकर उसे केजीएमयू भेजा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
लखनऊ के डिप्टी सीएमओ डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि दो चिकित्सकों की टीम ने क्षेत्र का दौरा किया। बच्चे और उसके परिजनों से जानकारी ली गई है। कोई घबराने वाली बात नहीं है। बच्चे में जो लक्षण दिख रहे हैं वह मंकीपॉक्स जैसे नहीं चेचक जैसे नजर आ रहे हैं। सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। साथ ही आसपास के घरों का भी जायजा लिया गया। स्वास्थ्य टीम लगातार पूरे क्षेत्र का निरीक्षण कर रही है। इसमें कोई संदिग्ध मामला नजर नहीं आया।
जुलाई में अचानक से सुल्तानपुर रोड के अहिमामऊ समेत इससे सटे इलाकों में भी चेचक के अधिक मामले सामने आए थे। यहां एकाएक तेजी से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोत्तरी हुई। स्वास्थ्य टीम के डेरा डालने व लगातार दवाई का वितरण करने के बाद चेचक के मामलों में कमी आई।
अब फैजुल्लागंज में लगातार संक्रामक रोगों की चपेट में लोग आ रहे हैं। कालरा और डायरिया के बाद अब यहां चेचक के फैलने की आशंका है। दूषित पेयजल के कारण ही यहां लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं।
यूपी में अब तक कुल 10 सैंपल मंकीपॉक्स की जांच के लिए लैब भेजे जा चुके हैं। फिलहाल किसी भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। अब मंकीपॉक्स की जांच केजीएमयू में ही शुरू हो चुकी है।
यह भी पढ़ेंः सपा नेता पर कंटेनर से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
यह भी पढ़ेंः रक्षाबंधन से पहले युवक ने फांसी लगाकर दी जान, भूमि विवाद बनी वजह
यह भी पढ़ेंः किसान ट्रैक्टरों पर मजबूती से तिरंगा लगाकर रहे तैयार : राकेश टिकैत, बड़े आंदोलन की चेतावनी
यह भी पढ़ेंः 80 लाख करोड़ रुपये से मजबूत होगी यूपी की अर्थव्यवस्था : सीएम, नीति आयोग की बैठक में प्रदेश की रूपरेखा तय
Connect With Us : Twitter | Facebook