इंडिया न्यूज, लखनऊ: Monsoon in UP : यूपी में इन दिनों प्रचंड गर्मी का दौर चल रहा है। आसमान पर कड़कती धूप और बादलों की आवाजाही का खेल कई दिनों से बरकरार है। इसके कारण उमस और चिपचिपी गर्मी भी बढ़ गई है। शुक्रवार को भी सुबह से तेज धूप और फिर बादलों ने मौसम में उमस बढ़ा दी।
मौसम विभाग ने पश्चिमी प्रदेश में अगले दो दिनों तक साफ मौसम और पूर्वी जिलों में गरज- चमक के साथ हल्की बारिश की सूचना जारी की है। मौसम विभाग की मानें तो 26 जून को मानसून लखनऊ समेत कई जिलों में अपने आगमन की आहट करा देगा। राजधानी समेत कई जिलों में मूसलधार बारिश की संभावना है।
आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के अनुसार, मानसून के लिहाज से राजस्थान से होकर बंगाल की खाड़ी की ओर जाने वाली टर्फ लाइन के कारण हवा में कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। यह हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार और पश्चिम बंगाल से होकर गुजर रही है। इससे प्रदेश के देवरिया, कुशीनगर, गोरखपुर, महाराजगंज, बस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बहराइच, सीतापुर, लखीमपुर, वाराणसी, चंदौली, मिजार्पुर, सोनभद्र समेत कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने की पूरी उम्मीद है।
हालांकि, अन्य जगहों पर बादलों की आवाजाही के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ पश्चिमी जिलों समेत अन्य जगहों पर 26 जून तक गरज और चमक के साथ बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग की ओर से गरज और चमक के लिए उत्तर प्रदेश के 25 पूर्वी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें कुशीनगर, महाराजगंज, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, मऊ, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिजार्पुर, वाराणसी, प्रयागराज, जौनपुर, आजमगढ़, संत कबीर नगर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर और सिद्धार्थ नगर शामिल है।
यह भी पढ़ेंः जुमे की नमाज को लेकर पुलिस-प्रशासन सतर्क, फ्लैग मार्च के साथ धर-पकड़ अभियान तेज
Connect With Us : Twitter | Facebook