इंडिया न्यूज, Varanasi: monsoon will enter UP : इन दिनों मौसम कुछ बदल रहा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 25 दिनों में मानसून यूपी में दाखिल हो जाएगा। फिलहाल इन दिनों प्री मानसून सक्रिय हुआ है। बीते दिनों बादलों की सक्रियता के बाद तापमान में कमी आई है और राहत भी खूब है।
लेकिन आने वाले कुछ दिनों में नौतपा का असर हुआ तो गर्मी भी हो सकती है। हालांकि, मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक बादलों की सक्रियता का संकेत दिया है। इसकी वजह से मौसम का रुख बेहतर बने रहने की उम्मीद है। गुरुवार दोपहर में लहरतारा सहित कई इलाकों में बादलों ने मामूली बूंदाबांदी कराकर गर्मी से राहत दी है।
सामान्य से कम रहा तापमान
बीते चौबीस घंटों में अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य से एक डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो सामान्य रहा। आर्द्रता अधिकतम 65 फीसद और न्यूनतम 29 फीसद दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ेंः kannauj Accident news चालक की झपकी आने से पेड़ से टकराईकार, वृद्ध की मौत
Connect With Us : Twitter | Facebook