India News (इंडिया न्यूज), Moradabad News: बीजेपी लोकसभा की तैयारियों में अभी से लग गई है। प्रदेश के विभिन्न जिलों में और विभिन्न लोक सभा क्षेत्रों में बीजेपी के सांसद और मंत्री जा रहे है। इस कड़ी में राज्य सरकार में मत्सय मंत्री संजय निषाद आज मुरादाबाद पहुंचे। जहां पर उन्होंने सपा पर जमकर प्रहार किया। मंत्री निषाद ने यहां पर बीजेपी सरकार की तमाम उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने इश दौरान कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में तमाम काम हुए है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं यूपी सरकार में मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय कुमार निषाद आज मुरादाबाद स्थित पंचायत भवन सभागार में आयोजित कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में पहुंचें। कार्यक्रम के दौरान मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने सपा पर जमकर निशाना साधा, सपा के 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर सॉफ्ट हिंदुत्व एजेंडे के सवाल पर बोले कि मुलायम सिंह यादव के जमाने में समाजवादी पार्टी थी। मुलायम सिंह यादव के पास अखाड़े के पहलवान थे।
अब अखिलेश यादव के पास भाड़े के पहलवान हैं, अब बहुत देर हो चुकी है। कुछ नहीं होने वाला है। वहीं 2024 के चुनाव में कितनी सीटें मिलेंगी के सवाल पर बेबाक बोलते हुए कहा कि हम 2019 में मोदी जी के साथ आए, सपा बीएसपी एक हो गए फिर भी जीत सुनिश्चित कराई, हमे सीट नहीं जीत चाहिए।
जानकारी हो कि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आज सीतापुर से सपा पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने “हम और आप 48 डिग्री में बैठे हैं यहां पर और बीजेपी के लोग अपना टिफिन खोल करके खाना खा रहे हैं।” उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “नया शब्द ईजाद किया है भारतीय जनता पार्टी ने, कह रहे हैं कि आप लगता है सॉफ्ट हिंदुत्व के रास्ते पर जा रहे हैं। हम लोग पहले से ही बहुत सॉफ्ट है, बस अब हार्ड होने की जरूरत है।”
Also Read: