Moradabad
इंडिया न्यूज, मुरादाबाद (Uttar Pradesh)। कांग्रेस नेता कमलनाथ के बयान पर बोले मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हम भी यही चाहते हैं सब लोग साथ मिलकर चुनाव लड़ें। जो हालात हैं, इसको देखते हुए तमाम पार्टियां साथ में चुनाव लड़ें तो अच्छा है। क्योंकि सभी पार्टियों का वोट 64 परसेंट है और बीजेपी का 34 परसेंट है। जो 64 और 66 परसेंट वोट है, यह बंटना नहीं चाहिए।
हम एक होकर चुनाव लड़े, लेकिन हर एक पार्टी का नेता अलग है। हम समाजवादी के लोग हैं जो मुलायम सिंह और यादव अखिलेश यादव के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं। मुलायम सिंह अब हमारे बीच नहीं हैं तो हमारे नेता अखिलेश यादव हैं। चुनाव हो जाने के बाद जिस के जितने एमपी होंगे उसके बाद तय होगा प्रधानमंत्री का चेहरा कौन है। लेकिन हम यही कोशिश करेंगे सारा विपक्ष एक होकर इन लोगों (भाजपा) को रोकेंगे। जिन्होंने देश को तोड़ने का काम किया जुमलेबाजी की है, सियासत ना तो विकास पर की ना रोजगार पर की। इन लोगों को अब देश से हटना जरूरी है, ताकि देश दुनिया के साथ कदम से कदम आगे बढ़े।
कमलनाथ ने यह कहा था
पूर्व सीएम कमलनाथ ने शुक्रवार को कहा था कि विपक्ष के पास 2024 में प्रधानमंत्री का कोई चेहरा नहीं है। इसलिए राहुल गांधी ही पीएम का चेहरा होंगे। विपक्ष को एक साथ आकर भाजपा के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहिए।
यह भी पढ़ें: G-20: वाराणसी में होगी जी-20 की चार बैठक, प्रशासनिक स्तर पर शुरू तैयारियां