होम / More than 4 Lakh Houses will Get Water : 4.75 लाख घरों तक पहुंचेगा नल से जल, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति का लक्ष्य

More than 4 Lakh Houses will Get Water : 4.75 लाख घरों तक पहुंचेगा नल से जल, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति का लक्ष्य

• LAST UPDATED : April 10, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

More than 4 Lakh Houses will Get Water : नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग ने हर घर जल योजना के तहत अगले सौ दिन में 4.75 लाख घरों तक नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। इससे करीब 30 लाख आबादी को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जा सकेगा। अब तक प्रदेश में इस योजना से 35.59 लाख घरों को लाभ मिल चुका है। इस योजना में प्रदेश भर में 2 करोड़ 64 लाख 27 हजार 705 घरों तक पानी की सुविधा पहुंचाई जानी है। (More than 4 Lakh Houses will Get Water)

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने बताया कि 4.75 लाख घरों में नल से जल उपलब्ध कराने से जुड़े कार्यों में लगभग 3000 करोड़ रुपये की राशि खर्च होगी। इसके तहत निर्माणाधीन 300 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं से करीब 2.5 लाख घरों को कनेक्शन मिलेगा। वहीं रेट्रोफिटिंग की करीब 280 पाइप योजनाओं से करीब एक लाख घरों में नल से जल पहुंचेगा।

शोधित जल घरों को आपूर्ति करने की व्यवस्था (More than 4 Lakh Houses will Get Water)

इसके साथ ही 61 जिलों में भूजल आधारित 150 ग्रामीण पाइप पेयजल योजनाओं के जरिए 0.75 लाख घरों में नल का कनेक्शन जोड़कर पानी आपूर्ति की जाएगी। विंध्य व बुंदेलखंड क्षेत्र में 75 पाइप पेयजल योजनाओं को पूरा करके 0.5 लाख घरों में नल का कनेक्शन देकर पानी आपूर्ति शुरू की जाएगी। (More than 4 Lakh Houses will Get Water)

राज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के अधिशासी निदेशक अखंड प्रताप सिंह के अनुसार हर घर जल योजना के तहत प्रदेश के सभी 75 जिलों में कार्य चल रहा है। इसमें विंध्य व बुंदेलखंड के नौ जिलों और पानी की गुणवत्ता ठीक न होने के कारण पांच अन्य जिलों में सतही जलस्रोतों के जरिए शोधित जल घरों को आपूर्ति करने की व्यवस्था की जा रही है। वहीं 61 जिलों में भूगर्भ जल से व्यवस्था की जा रही है।

(More than 4 Lakh Houses will Get Water)

Also Read : Imran Khan Farewell in Pakistan : पाकिस्तान में इमरान खान की विदाई, शरीफ परिवार की ‘वापसी’ के मायने

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox