Mukhtar Ansari
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh)। ईडी का शिकंजा माफिया मुख्तार अंसारी पर कसता जा रहा है। मुख्तार के बेटे और साले के बाद अब ईडी का शिकंजा मुख्तार तक पहुंच गया है। मुख्तार के बेटे और साले के बाद अब ईडी ने मुख्तार को कस्टडी में लेने की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में ईडी द्वारा माफिया मुख्तार अंसारी को रिमांड में लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दिया गया है।
कोर्ट में पेशी
बी-वारंट पर माफिया मुख्तार अंसारी को बांदा जेल से लाकर प्रयागराज कोर्ट में पेश किया जाएगा। मनी लॉन्ड्रिंग के केस में मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और साले सरजील रजा उर्फ़ आतिफ परहले से ही ईडी के कस्टडी में हैं। वहीं अब ईडी मुख़्तार को भी कस्टडी में लेने की तैयारी में है। ईडी की अर्जी पर कोर्ट ने मुख्तार अंसारी को तलब किया है। मिली जानकारी अनुसार ईडी की टीम कोर्ट से मुख्तारअंसारी की 14 दिनों की कस्टडी रिमांड मांगेगी। इस कस्टडी रिमांड के दौरान ईडी मनी लांड्रिंग मामले में मुख्तार की अघोषित संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी।
बयानों का भी करेगी मिलान
ईडी की कस्टडी में पहले से कैद मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी और साले शरजील रजा से ईडी ने पहले से बयान जूता लिए हैं। वहीं अब मिली जानकारी अनुसार ईडी मुख्तार की कस्टडी के दौरान उसके बयान का अब्बास अंसारी और शरजील रजा के बयान से मिलान भी करेगी।
यह भी पढ़ें: Suicide: घरवालों ने कहीं और तय की शादी, प्रेमी संग फांसी लगाकर की आत्महत्या