होम / Mulayam Singh yadav: नेता जी की आत्मा की शांति के लिए सैफई में हवन, अखिलेश-डिंपल सहित पूरी परिवार हुआ शामिल

Mulayam Singh yadav: नेता जी की आत्मा की शांति के लिए सैफई में हवन, अखिलेश-डिंपल सहित पूरी परिवार हुआ शामिल

• LAST UPDATED : October 21, 2022

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, इटावा: स्व. नेता जी की याद में शुक्रवार को सैफई स्थित उनके पैतृक गांव आत्मा की शांति के लिए यज्ञ किया गया। इस मौके पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत परिवार के सभी लोगों ने मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए प्रर्थना की। नेता जी के निधन के बाद से सैफई में उनकी आत्मा की शांति के लिए पूरी सपा परिवार प्रार्थना में जुचा हुआ है।

पांच महंतों ने कराया हवन
11 वें दिन शुक्रवार को स्व. मुलायम सिंह यादव की आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ शुरू हुआ। सुबह नौ बजे अयोध्या से आए रसिक पीठाधीश्वर जन्मेजय शरण समेत पांच महंतों ने हवन शुरू कराया। इसमें पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, उनकी पत्नी व पूर्व सांसद डिंपल यादव, प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव, अभय राम यादव, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, प्रतीक यादव समेत पूरा परिवार यज्ञ में शामिल हुआ।

आगरा से पहुंचा हलवाई, लखनऊ से पहुंचा टेंट
सैफई और इटावा के कुछ अन्य खास लोग भी यज्ञ शामिल हुए हैं। यज्ञ पूजन में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए हैं। जिसको ध्यान में रखकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। आवास के आसपास 15 जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। वहीं आगरा से हलवाई बुलवाए गए हैं। लखनऊ से आए टेंट हाउस संचालक ने आवास में दो वाटर प्रूफ पंडाल बनाए हैं।

10 अगस्त को नेता जी की हुआ था निधन
बता दें कि नेताजी मुलायम सिंह यादव का गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में 10 अगस्त सोमवार सुबह 8:16 बजे निधन हो गया था। मंगलवार दोपहर 3:00 बजे महोत्सव ग्राउंड में बने समाधि स्थल पर मुलायम सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था। मुलायम सिंह यादव 82 साल के थे। मेदांता अस्पताल में वह वेंटिलेटर पर थे। पिछले रविवार से उनकी हालत नाजुक बनी हुई थी। मुलायम सिंह यादव के अंतिम संस्कार में बेटे अखिलेश यादव ने उन्हें मुखाग्नि दी थी।

यह भी पढ़ें- Lucknow: यूपी पुलिस स्मृति दिवस पर सीएम योगी की बड़ी घोषणा, पुलिसकर्मियों को मिला बड़ा तोहफा – India News (indianewsup.com)

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox