इंडिया न्यूज, लखनऊ (Municipal Elections in UP) : सपा विधायकों के नेतृत्व में नगर निकाय चुनाव लड़ेगी। सपा के जहां विधायक नहीं है। वहां पूर्व विधायक व पूर्व सांसद को जिम्मेदारी सौंपी गई है। लखनऊ में तीन तो अन्य निगमों में कहीं दो तो कहीं एक विधायक को जिम्मेदारी दी गई है। सबसे खास बात यह है कि इन विधायकों को अपने जिले का प्रर्यवेक्षक नहीं बनाया गया है।
वर्तमान समय में सपा की नगर इकाई सहित सभी कमेटियां भंग हैं। ऐसे में पार्टी ने विधायकों व अन्य वरिष्ठ नेताओं को नगर निकायवार पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। ये पर्यवेक्षक निकाय चुनाव की तैयारी को अंतिम रूप देंगे। विधायकों को उनके जिले के बजाय दूसरे जिले की जिम्मेदारी देकर एक तीर से कई निशाने साधे गए हैं। साथ ही पार्टी के अंदरखाने में चलने वाली गुटबाजी समाप्त होगी। इसको पार्टी को चुनाव में फायदा मिलेगा।
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल लखनऊ से तीन विधायकों फरीद महफूज किदवई, अमिताभ वाजपेयी और धर्मराज सिंह को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। इसी तरह अलीगढ़ का पर्यवेक्षक विधायक नवाब जान एवं विधायक राम खिलाड़ी सिंह, आगरा में विधायक ब्रजेश कठेरिया, सचिन यादव, आशुतोष मौर्य, प्रयागराज का पर्यवेक्षक विधायक इंद्रजीत सरोज व संदीप पटेल, कानपुर में विधायक विशंभर सिंह यादव, रविदास मेहरोत्रा, चंद्रप्रकाश लोधी, गाजियाबाद का पर्यवेक्षक विधायक शाहिद मंजूर, पूर्व विधायक संजय गर्ग को बनाया गया है।
इसी तरह गोरखपुर में विधायक राममूर्ति वर्मा व संग्राम सिंह, झांसी में विधायक विनोद चतुवेर्दी व एमएलसी डा. मान सिंह, बरेली में विधायक महबूब अली व ब्रजेश यादव, मेरठ में विधायक स्वामी ओमवेश, आशु मलिक, व पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, मुरादाबाद का पर्यवेक्षक विधायक मनोज पारस, अब्दुल्ला आजम, व रफीक अंसारी, वाराणसी का पर्यवेक्षक विधायक मनोज पांडेय, जाहिद बेग, आरके वर्मा, सहारनपुर में सांसद जावेद खान, विधायक समरपाल को, फिरोजाबाद में पूर्व सांसद अक्षय यादव, पूर्व विधायक राकेश राठौर, मथुरा- वृंदावन में विधायक अमिताभ वाजपेयी व सर्वेश सिंह, अयोध्या में विधायक अतुल प्रधान व कमाल अख्तर एवं शाहजहांपुर में विधायक अनिल वर्मा व अरमान खान को पर्यवेक्षक बनाया गया है।
यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे, दो परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण
यह भी पढ़ेंः आजम खां को सांस लेने में दिक्कत होने पर अस्पताल में भर्ती
यह भी पढ़ेंः डॉ. रमानाथ त्रिपाठी भारत भारती सम्मान के लिए चयनित, 18 साहित्यकारों के नाम शामिल
यह भी पढ़ेंः बेटे ने मां की ईंट से कूंचकर की हत्या, बर्तन की आवाज सुनकर पड़ोसी महिला ने देखा शव
यह भी पढ़ेंः सपा प्रत्याशी कीर्ति का पर्चा निरस्त, भाजपा प्रत्याशियों का निर्विरोध होना तय
Connect With Us : Twitter | Facebook