होम / Muzaffarnagar : काऊ सेंचुरी का केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया निरीक्षण, कहा- लोगों को होगा काफी फायदा

Muzaffarnagar : काऊ सेंचुरी का केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने किया निरीक्षण, कहा- लोगों को होगा काफी फायदा

• LAST UPDATED : April 3, 2023

Muzaffarnagar: उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में किसानों को जल्द ही आवारा पशुओं से निजात मिलने जा रही है। बहुप्रतीक्षित काऊ सेंचुरी पर कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते सोमवार को केंद्रीय पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने थाना पुरकाजी क्षेत्र के गांव तुगलपुर कमहेड़ा के जंगल में बन रही आधुनिक काऊ सेंचुरी का निरीक्षण किया।साथ ही अधिकारियों से बातचीत की। केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि नेशनल डेयरी डेवलपमेंट द्वारा यह आधुनिक काऊ सेंचुरी तैयार की जा रही है। यह 40 एकड़ जमीन में बनकर तैयार होगी। इसके बाद 35 एकड़ जमीन बनने वाली इस काऊ सेंचुरी से कुछ ही दूरी पर है। उस पर भी निर्माण कार्य होगा और यह काऊ सेंचुरी 4 महीने में बनकर तैयार हो जाएगी।

जल्द तैयार होगी काऊ सेंचुरी

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का कहना है कि इस साल के अंतिम माह तक जनपद भर के सभी आवारा पशु इस काऊ सेंचुरी में होंगे। जिसमें पशुओं के रहने खाने कि कोई परेशानी नहीं आएगी। इस 40 एकड़ जमीन मे 20 एकड़ में निर्माण कार्य होगा। जिसमें पशुओं के लिए सेट बनाए जाएंगे। पशुओं के चारे के लिए और अन्य व्यवस्थाओं के लिए निर्माण कार्य किया जाएगा। जबकि 20 एकड़ जमीन पशुओं के लिए खाली रहेगी। जिसमें आवारा पशुओं को घूमने फिरने बैठने और खाने-पीने की पूरी आजादी होगी। पशुओं की देखभाल के लिए कर्मचारी भी होंगे और डॉक्टर की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा मृत पशुओं के अंतिम संस्कार के लिए भी आधुनिक सिस्टम लगाया जाएगा जिससे मृत पशु कहीं इधर-उधर पड़ा नहीं मिलेगा।

कई लोगों को होगा फायदा

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान पिछले काफी समय से पुरकाजी खादर इलाके के गांव चंदन के जंगलों में काऊ सेंचुरी बनाने के लिए प्रयासरत थे। मगर कुछ स्थानीय किसानों व विपक्षी राजनीतिक दलों और काऊ सेंचुरी बनाए जाने वाले स्थान के निकट एक अन्य कंपनी की जमीन होने की वजह से मामला विवादित हो गया था। जिसके चलते मामला कोर्ट में पहुंच जाने की वजह से काऊ सेंचुरी का काम अधर में लटक गया था। लेकिन केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने हिम्मत नहीं हारी और काऊ सेंचुरी बनाने के प्रयास में जुटे रहे। नतीजा यह हुआ कि आज मुजफ्फरनगर में काऊ सेंचुरी पर काम शुरू हो गया है। मुजफ्फरनगर में 6 और 7 अप्रैल को लगने वाले पशु मेले और कृषि प्रदर्शनी में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचने वाले केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी इस काऊ सेंचुरी का शिलान्यास करेंगे।

Also Read: UP Politics: केशव पर चाचा शिवपाल ने किया प्रहार, ट्वीट कर कहा- ‘कमल की फसल के चल रहे आखिरी दिन’

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox