होम / Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur : गोरखपुर में निकली  नरसिंह की भव्य शोभा यात्रा, सीएम योगी ने की अगुवाई, हर्ष और उल्लास में डूबे श्रद्धालु, उड़े अबीर और गुलाल

Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur : गोरखपुर में निकली  नरसिंह की भव्य शोभा यात्रा, सीएम योगी ने की अगुवाई, हर्ष और उल्लास में डूबे श्रद्धालु, उड़े अबीर और गुलाल

• LAST UPDATED : March 19, 2022

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur होली के दिन गोरखपुर में सीएम योगी की अगुवाई में भव्य नरसिंह शोभा यात्रा निकली। कोरोना के कारण इस यात्रा का आयोजन दो साल बाद हुआ था। इसके चलते आस्था और उमंग के कारण श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अबीर और गुलाल उड़े और माहौल सतरंगी हो गया। शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ की संख्या को गिन पाना असंभव हो गया।

दो साल नहीं निकली शोभायात्रा Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur

गोरखपुर में हर भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा निकालने की परंपरा है। कोरोना के कारण बीते दो साल तक यह यात्रा नहीं किनली थी। इस बार शोभायात्रा को लेकर लोगों का बेहद उमंग थी।

परंपराओं के अनुसार शुरू हुई होली Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur

गोरखपुर में सीएम की होली की शुरूआत गोरखनाथ मंदिर में होलिका का भस्म लगाने के साथ शुरू हुई। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ अन्य साधु संतों के साथ तुरही, नागफनी, मजीरा आदि वाद्ययंत्रों की ध्वनि के बीच होलिकादहन स्थल पर पहुंचे और वहां विधि-विधान से पूजन कर भस्म एकत्रित किया। यह भस्म सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ को अर्पित की गई। इसके बाद योगी कमलनाथ भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक किया। एक दूसरे को होलिका की राख का तिलक लगाने के बाद संत समाज मंदिर के मुख्य चबूतरे पर फाग गीतों का आनंद उठाया।

शोभा यात्रा की अगुवाई की सीएम ने Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur

गोरखनाथ मंदिर से होली की शुरूआत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री घंटाघर पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में सबसे पहले ध्वज प्रणाम और प्रार्थना हुआ। बांसुरी की मधुर धुन के बीच ध्वज चढ़ाया गया। शोभायात्रा में तुरही व नगाड़ा शामिल हुए, जिनसे अतिथियों का स्वागत हुआ। भगवान नरसिंह की महाआरती होने के बाद तुरही व नगाड़ा की आवाज भी गूंजी। इस बार शोभायात्रा में पांच ट्रालियां शामिल की गईं, जिन पर रंग घोलकर रखा गया था। हर ट्राली पर 15-20 स्वयंसेवक थे जो पिचकारियों सें लोगों पर रंगों की बौछार कर रहे थे।

Also Read : Congress Politics In UP : यूपी में कांग्रेस की राजनीति , कांग्रेस को 2024 लोक सभा चुनाव के लिए मुस्लिमों से हुई आस

Also Read : Holika of Ancient Traditions are Alive in Varanasi : प्राचीन परंपराओं से सराबोर काशी की होली, शीतला घाट पर जलती है पहली होलिका

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox