इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Narsingh Grand Procession Took Out In Gorakhpur होली के दिन गोरखपुर में सीएम योगी की अगुवाई में भव्य नरसिंह शोभा यात्रा निकली। कोरोना के कारण इस यात्रा का आयोजन दो साल बाद हुआ था। इसके चलते आस्था और उमंग के कारण श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। अबीर और गुलाल उड़े और माहौल सतरंगी हो गया। शोभायात्रा में उमड़ी भीड़ की संख्या को गिन पाना असंभव हो गया।
गोरखपुर में हर भगवान नरसिंह की शोभा यात्रा निकालने की परंपरा है। कोरोना के कारण बीते दो साल तक यह यात्रा नहीं किनली थी। इस बार शोभायात्रा को लेकर लोगों का बेहद उमंग थी।
गोरखपुर में सीएम की होली की शुरूआत गोरखनाथ मंदिर में होलिका का भस्म लगाने के साथ शुरू हुई। मंदिर के प्रधान पुजारी योगी कमलनाथ अन्य साधु संतों के साथ तुरही, नागफनी, मजीरा आदि वाद्ययंत्रों की ध्वनि के बीच होलिकादहन स्थल पर पहुंचे और वहां विधि-विधान से पूजन कर भस्म एकत्रित किया। यह भस्म सर्वप्रथम गुरु गोरक्षनाथ को अर्पित की गई। इसके बाद योगी कमलनाथ भस्म से गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ का तिलक किया। एक दूसरे को होलिका की राख का तिलक लगाने के बाद संत समाज मंदिर के मुख्य चबूतरे पर फाग गीतों का आनंद उठाया।
गोरखनाथ मंदिर से होली की शुरूआत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ नरसिंह शोभा यात्रा में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री घंटाघर पहुंचे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और होलिकोत्सव समिति की ओर से आयोजित शोभायात्रा कार्यक्रम में सबसे पहले ध्वज प्रणाम और प्रार्थना हुआ। बांसुरी की मधुर धुन के बीच ध्वज चढ़ाया गया। शोभायात्रा में तुरही व नगाड़ा शामिल हुए, जिनसे अतिथियों का स्वागत हुआ। भगवान नरसिंह की महाआरती होने के बाद तुरही व नगाड़ा की आवाज भी गूंजी। इस बार शोभायात्रा में पांच ट्रालियां शामिल की गईं, जिन पर रंग घोलकर रखा गया था। हर ट्राली पर 15-20 स्वयंसेवक थे जो पिचकारियों सें लोगों पर रंगों की बौछार कर रहे थे।