होम / NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested : पकड़ा गया नीट सॉल्वर गैंग का इनामी चिकित्सक, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested : पकड़ा गया नीट सॉल्वर गैंग का इनामी चिकित्सक, अब तक 19 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी

• LAST UPDATED : March 15, 2022

इंडिया न्यूज, वाराणसी।

NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested : नीट परीक्षा में धांधली के आरोपी डॉ.अफरोज अहमद को क्राइम ब्रांच व सारनाथ पुलिस ने मंगलवार की सुबह सिंहपुर बाईपास से धर दबोचा। आरोपी पर 50 हजार का इनाम था। बलरामपुर के तुलसीपुर थाना अंतर्गत नई बाजार पुरवा निवासी डॉ.अफरोज के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस कुर्की की नोटिस भी चस्पा कर चुकी थी। वर्तमान में आरोपी लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।

2018 में एमबीबीएस की डिग्री ली थी (NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested)

पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश के अनुसार डॉ. अफरोज ने पूछताछ में बताया कि वर्ष 2010-11 के सत्र में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन लिया तथा सत्र 2017-18 में पास आउट हुआ वर्ष 2019 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग से मेडिकल ऑफिसर के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में लखनऊ के दाउदनगर पीएचसी एवं मोहनलालगंज सीएचसी में बतौर चिकित्सा अधिकारी कार्यरत था।

आरोपी की पत्नी भी है डॉक्टर (NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested)

अफरोज ने बताया कि 2020 में डॉक्टर शिफा खान से निकाह हुआ जो कि लखनऊ के मेदांता हॉस्पिटल में कार्यरत थी। डॉक्टर ओसामा और नीलेश उर्फ पीके आदि से संपर्क वर्ष 2018-19 में लखनऊ आने पर हुआ। वर्ष 2021 में नीट परीक्षा में चार अभ्यर्थियों को सॉल्वर बैठाकर पास कराने का काम लिया था। 12 सितंबर 2021 को नीट परीक्षा वाले दिन सॉल्वर जुली और गैंग के अन्य मेंबर के पकड़े जाने पर नेपाल भाग गया था।

हिमाचल व दिल्ली में छिपकर रहा (NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested)

बाद में हिमाचल प्रदेश, दिल्ली तथा अपनी ससुराल अमेठी में स्थान बदल-बदल कर छिप कर रह रहा था। वह हाईकोर्ट से एंटीसिपेटरी बेल पाने का प्रयास भी कर रहा था। पूछताछ में बताया कि एमबीबीएस में चयन सीपीएमटी परीक्षा के माध्यम से वर्ष 2010 में हुआ था, काउंसलिंग के समय ही अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिकायत की गई कि मेरा चयन फर्जी तरीके से सॉल्वर बैठाकर हुआ है, जिस पर जांच के बाद थाना स्वरूप नगर कानपुर नगर में मुकदमा दर्ज हुआ था।

(NEET Solver Gang Member Dr Afroz Arrested)

Also Read : Rajbhar Says BSP Candidates Decided in BJP office : ओम प्रकाश राजभर का नया दावा, बीजेपी ने तय किए थे बसपा के 122 उम्मीदवार

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox