इंडिया न्यूज, गोरखपुर।
New Corona Positive Got in Gorakhpur : भले ही कोरोना संक्रमण के मामले कम हो गए हों, लेकिन अब भी गोरखपुर में महामारी का कहर जारी है। कोरोना संक्रमण की जांच में फिर 20 नए मरीज मिले हैं। संक्रमितों में एम्स के एमबीबीएस के दो छात्र, किशोरी और बुजुर्ग शामिल हैं। जबकि, 13 लोगों ने कोरोना को मात दी है। अब सक्रिय मरीजों की संख्या 423 हो गई है। वहीं, विभाग ने पोर्टल पर एक पुरानी मौत का आंकड़ा अपलोड किया है। इसकी वजह से मौत का आंकड़ा 858 पहुंच गया है।
सीएमओ डॉ.आशुतोष कुमार दुबे ने बताया कि जिले में पहली लहर से लेकर अब तक 66,583 लोग संक्रमित मिल चुके हैं। 65,302 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। कोरोना की तीसरी लहर जिले में खत्म होने के कगार पर पहुंच गई है। पहली लहर में जहां 21,509 लोग संक्रमित हुए और 366 की मौत हुई, वहीं, दूसरी लहर में 37,931 लोग संक्रमित हुए और 482 की मौत हुई। तीसरी लहर में 7,123 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें केवल 93 लोगों को ही भर्ती करने की जरूरत पड़ी। मौजूदा समय में 14 मरीज भर्ती और 69 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।
(New Corona Positive Got in Gorakhpur)