इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Night Curfew in Uttar Pradesh: प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में टीम-9 की बैठक हुई जिसमें कुछ अहम फैसले लिए गए हैं। कोरोना वायरस के प्रकोप और जनता की परेशानियों को ध्यान में रखते हुए फिलहाल वीकेंड बंदी नहीं होगी। लेकिन 6 जनवरी गुरूवार से रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू होगा। साथ ही 10 वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है। यह दोनों नियम 6 जनवरी से लागू होंगे।
प्रदेश की सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि प्रदेश में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 66 हजार 33 सैम्पल की जांच हुई जिनमें कुल 992 नए संक्रमितों की पुष्टि हुई है। साथ ही 77 लोग इलाज के बाद कोरोना मुक्त हुए हैं। इस समय प्रदेश में एक्टिव कोविड केसों की संख्या 3173 है। इन मामलों को देखते हुए कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हर हाल में जरूरी है। घबराने और परेशान होने की नहीं, सतर्कता और सावधानी की जरूरत है। लोगों को मास्क पहनने, टीकाकरण और सोशल डिस्टेन्सिंग के लिए प्रेरित किया जाए।