होम / Noida News: ग्रेटर नोएडा में नहीं रुक रहा अवैध दुकानों का निर्माण, बिल्डर पर केस दर्ज

Noida News: ग्रेटर नोएडा में नहीं रुक रहा अवैध दुकानों का निर्माण, बिल्डर पर केस दर्ज

• LAST UPDATED : October 4, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Noida News: ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी में सुप्रीम कोर्ट के रोक के बावजूद ग्रेनो वेस्ट के शाहबेरी में अवैध निर्माण जारी है। अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कराने पर मेसर्स गणेश इंफाटेक के बिल्डर दिल्ली के आदर्श नगर के सचिन कंसल और बीटा-एक सेक्टर के अतुल जिंदल पर केस दर्ज किया गया है। बताया गया है कि यहां 20 से अधिक दुकानों का निर्माण किया गया है। आरोपी रात में निर्माण करवाते हैं।

अवैध रूप से दुकानों का निर्माण (Noida News)

ग्रेनो प्राधिकरण के सहायक प्रबंधक नाजिम खान ने बिसरख कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में शाहबेरी गांव आता है। सुप्रीम कोर्ट ने यहां निर्माण आदि पर रोक लगाई हुई है। इसके बावजूद बिना प्राधिकरण की अनुमति के सचिन और अतुल यहां अवैध रूप से दुकानों का निर्माण कर रहे हैं। इन्हें अवैध निर्माण करने से कई बार रोका गया है, इसके बावजूद भी निर्माण में मशगूल थे।

आईपीसी की धारा 188 और 447 के अंतर्गत केस दर्ज

बिसरख कोतवाली में मामले में आईपीसी की धारा-188 और 447 के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। शाहबेरी में पांच साल पहले दो अवैध भवन गिरने से नौ लोगों की मौत के बाद यहां 90 से अधिक अवैध निर्माण के केस दर्ज हो चुके हैं। कई बिल्डर व अन्य आरोपियों को गैंगस्टर आदि के केस में जेल भी भेजा गया है। लेकिन अब कुछ माह से अवैध निर्माण करने वालों पर हल्की धाराओं में केस दर्ज किया जा रहा है।

किसने बदला लैंडयूज

एफआईआर में नामजद किए गए आरोपियों पर लैंडयूज बदलकर अवैध निर्माण करने का आरोप लगाया गया है। सवाल यह उठता है कि लैंडयूज किसने बदलवाया। बिना प्राधिकरण के अधिकारियों की सहमति के शाहबेरी में लैंडयूज कैसे बदल गया। इससे पहले शाहबेरी में हुए अवैध निर्माण को लेकर भी अधिकारियोें पर मिलीभगत के आरोप लगते रहे हैं।

ग्रेनो प्राधिकरण सीईओ – रवि कुमार एनजी

यदि किसी अधिकारी ने इस तरह की गड़बड़ी कराते हुए लैंड यूज बदलवाया है, अगर उसमें सहभागिता मिलती है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कराई जाएगी।

Also Read: Shamli News: ससुराल और मायके वालों में खूनी संघर्ष, 6 लोग घायल

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox