India News (इंडिया न्यूज),Old Building Collapsed In Lucknow: राजधानी लखनऊ (Lucknow News) में एक बड़ा हादसा देर रात हो गया। दरअसल यहां के हजरतंगज इलाके में एक इमारत की छत गिर गई है। इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है, जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है। लखनऊ की डालीबाग ड्राइवर्स कॉलोनी में आज शाम एक पुरानी इमारत की बालकनी का एक हिस्सा गिर गया। मौके पर मौजूद राहत और बचाव दल पहुंचा हैं। राहत बचाव का काम किया जा रहा है।
#WATCH | Uttar Pradesh: A portion of the balcony of an old building collapsed in Dalibagh Drivers Colony, Lucknow this evening. Relief and rescue team present at the spot.
“These are old residences of the Government behind Tilak Marg. Four persons rescued. No one is under… pic.twitter.com/bcw8jtenh5
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 3, 2023
इस घटना को लेकर प्रदेश के डीजीपी ने बताया कि “ये तिलक मार्ग के पीछे सरकार के पुराने आवास हैं। चार लोगों को बचाया गया। कोई भी मलबे के नीचे नहीं है।”
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुई घटना का संज्ञान लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उन्हें पर्याप्त चिकित्सा सहायता दिलाने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने का भी निर्देश दिया।
Also Read:
OP Rajbhar ने शिवपाल और रामगोपाल पर बोला हमला, कहा- ‘विधानसभा मे कौन सा तोप उखाड़ लिए’