होम / Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment : अब कहा, पहले ही चरण में हो गया था हार का अंदाजा

Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment : अब कहा, पहले ही चरण में हो गया था हार का अंदाजा

• LAST UPDATED : March 12, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment  : अपने अजीबोगरीब बयानों के लिए सुर्खियों में रहने वाले राजभर ने कहा कि पहले फेज के चुनाव में समझ गए थे कि हार रहे हैं। मगर, चुनाव के दौरान ऐसी बात कहना नुकसान पहुंचा सकता था। विधानसभा चुनाव में मिली हार को शायद सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर पचा नहीं पा रहे हैं। राजभर अब पल-पल अपने बयान बदल रहे हैं। कभी अपनी हार का ठीकरा बसपा पर फोड़ते हैं, तो कभी कहते हैं कि जहां-जहां बुलडोजर चला, वहां भाजपा हार गई। अब एक नया बयान आया है। इसमें राजभर ने स्वीकार किया है कि उन्हें सपा गठबंधन की हार का अंदाजा पहले फेज के चुनाव में ही हो गया था। (Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment )

हार के बारे में पता होने पर भी माहौल तो बनाना ही था (Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment )

समाजवादी पार्टी की सहयोगी सुभासपा के प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में सपा की हार का अहसास पहले ही चरण में हो गया था। राजभर की मानें, तो उन्हें पहले चरण में ही पता चल गया था कि हम लोग हार रहे हैं। उन्होंने कहा कि 6 चरण का चुनाव बचा था, हम जो समझ गए थे। उसे कैसे कहना शुरू कर देते? राजभर ने कहा, ‘हार के बारे में पता होने पर भी माहौल तो बनाना ही था। काउंटिंग का तो इंतजार करना ही था।’

जहां बुलडोजर चला, वहां भाजपा हारी (Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment )

यूपी विधानसभा चुनाव में बुलडोजर शब्द सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। भाजपा ने इसके जरिए माहौल बनाया, तो विपक्ष ने इसके जरिए सरकार को घेरने की कोशिश की। कहा गया कि भाजपा की जीत में बुलडोजर का बड़ा हाथ रहा। मगर, राजभर कहते हैं, ‘लोग बड़ा बुलडोजर-बुलडोजर चिल्ला रहे हैं। जहां-जहां बुलडोजर चला, वहां जनता पर कोई असर नहीं हुआ। मऊ में चला, गाजीपुर में चला, आजमगढ़ में चला, रामपुर में चला, हम वहां सारी सीटें जीत गए।’

(Om Prakash Rajbhar is now Changing his Statement Moment by Moment)

Also Read : Formation Of Government In UP : रविवार दिल्ली जाएंगे सीएम योगी, वहां पर तय होगा कि यूपी में कब नई सरकार का गठन होगा

Connect With Us: Twitter Facebook

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox