होम / Omicron In UP : ब्रिटेन से लौटा यूपी का छात्र ओमीक्रान से संक्रमित मिला

Omicron In UP : ब्रिटेन से लौटा यूपी का छात्र ओमीक्रान से संक्रमित मिला

• LAST UPDATED : December 29, 2021

इंडिया न्यूज, लखनऊ:

 Omicron In UP कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट ने यूपी पूर्वांचल में दस्तक दे दी है। ब्रिटेन से लौटा सिद्धार्थनगर का एक छात्र दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई जांच में संक्रमित मिला है। मंगलवार को आई जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में उसके ओमिक्रोन वैरिएंट के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। छात्र सोमवार को ही सिद्धार्थनगर पहुंच गया था। फिलहाल वह अस्पताल में उपचाराधीन हैं और उसके  सम्पर्क में आने वाले परिजन क्वारंटाइन हैं।

लंदन से वापस इंडिया आया था Omicron In UP

सीएमओ डा. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि उसका बाजार विकास खंड के एक गांव का 22 वर्षीय युवक लंदन में पढ़ाई कर रहा है। वह सोमवार को भारत आया। दिल्ली एयरपोर्ट पर एंटीजन जांच निगेटिव होने पर उसे घर आने दिया गया। शाम को आरटीपीसीआर जांच में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई।

 Omicron In UP विदेश से आए व्यक्ति के संक्रमित मिलने पर तुरंत जीनोम सिक्वेंसिंग कराई गई। ओमिक्रोन वैरिएंट की पुष्टि होने पर मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट प्रशासन ने यहां जानकारी भेजी। युवक को कोविड अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। स्वजन व पड़ोसियों को होम क्वारंटाइन रहने की सलाह दी गई है।

10 पर्यटक मिले संक्रमित Omicron In UP

नेपाल से वापस लौटे 10 भारतीय पर्यटक सोनौली सीमा पर हुई जांच में कोरोना संक्रमित मिले हैैं। सभी पर्यटक त्रिपुरा के हैैं। 68 पर्यटकों का दल सोमवार को दो बसों से सोनौली सीमा के रास्ते लुम्बिनी गया था। एक बस में 52 व दूसरी में 16 पर्यटक थे।

 Omicron In UP लुम्बिनी में मंदिरों का दर्शन करने के बाद पर्यटक मंगलवार की दोपहर 12 बजे लौटे। सोनौली सीमा पर एंटीजन जांच में 10 पर्यटक संक्रमित मिले। सभी पर्यटक त्रिपुरा के धोलाई के रहने वाले हैं।

Read More: Rifle Robbed From Police During Night In Bijnor : बिजनौर में रात के समय पुलिस से लूट ले गए राइफल, सिपाही को किया घायल

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox