इंडिया न्यूज, लखनऊ।
नकल के सहारे दरोगा बनने का सपना पूरा न हो सका। पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने कबूला कि 7 लाख देकर ऑनलाइन परीक्षा पास की थी। इस मामले में पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा दर्ज कराया है। लखनऊ पुलिस लाइन में यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा उपनिरीक्षक सीधी भर्ती में नकल कर दरोगा बनने का सपना छह लोगों को भारी पड़ गया। उन्हें शारीरिक और शैक्षिक प्रमाण पत्रों की जांच के दौरान पकड़ा गया।
पुलिस ने यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की अपर पुलिस अधीक्षक रश्मि रानी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर साक्ष्यों के आधार पर सभी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही ऑनलाइन परीक्षा में प्रश्न हल कराने वाले आगरा स्थित कृष्णा इन्फोटेक के प्रबंधक व तीन दलालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया। तीनों की तलाश जारी है। पुलिस लाइन में 12 नवंबर से 02 दिसंबर 2021 तक हुई पुलिस भर्ती परीक्षा के सफल अभ्यर्थियों के सत्यापन की प्रक्रिया चल रहीं थी।
यह भी पढ़ेंः बग्गा प्रकरण पर पंजाब सरकार को झटका, हाईकोर्ट ने लगाई गिरफ्तारी पर रोक