लखनऊ : प्रदेश में इन दिनों भीषण ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तापमान लगातार गिर रहा है. वही धूंध और शीतलहर ने ठिठुरन बढ़ा दी है. राजधानी की बात करें तो यहां पारा अपने निचले स्तर पर हैं. लगातार ठिठुरन ने लोगों की मुसिबतों को बढ़ा दिया है. प्रदेश के लगभग जिलों में स्कूलो की छुट्टी की गई है.
Uttar Pradesh | As north India shivers amid cold wave, a dense layer of fog covers parts of Varanasi. pic.twitter.com/FjxXupta8R
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 8, 2023
धूंध और शीतलहर के कारण सड़को पर आवागम में काफी दिक्कत आ रही है. कई जगहों पर विजिबिलिटी शून्य है जिस कारण लोगों को गाड़ियों को चलाने में समस्या हो रही है. धूंध में वाहन चालक परेशान हो रहे हैं. आलम ये है कि दोपहर तक सड़को पर धूंध बरकार रह रही है.
घने कोहरे और धूंध के कारण ट्रेनों की रफ्तार पर असर पड़ा है. ट्रेनो के परिचालन में काफी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. लेट चल रही ट्रेनो के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. यात्री ट्रेनों के इंताजार में स्टेंशन पर ठंड में ठिठुर रहें हैं.
मौसम विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों तक यही स्थिति बनी रहेगी. विभाग ने बताया है कि प्रदेश के कुछ हिस्सों में सूर्य निकलने से तापामान दिन में ठीक होगा लेकिन सुबह शाम यही स्थिति रहेगी.
ये भी पढ़ें- Lucknow: बीजेपी के वरिष्ठ नेता केशरी नाथ त्रिपाठी के निधन पर पीएम मोदी, सीएम योगी समेत तमाम नेताओं ने जताया शोक