इंडिया न्यूज, वाराणसी।
Outcry from Corona in Kashi : वाराणसी में कोरोना संक्रमण की रफ्तार बढ़ गई है। यहां संक्रमितों की संख्या एक हजार के पार हो गई है। साथ ही यहां पाबंदियां लगाने की तैयारी चल रही है। इसमें शहर में कई जगहों पर कोविड हेल्प डेस्क लगाने, स्वीमिंग पूल, जिम, वाटर पार्क बंद करना आदि शामिल हैं। हालांकि अभी पाबंदियां कब से लागू होंगी, इसका फैसला रविवार को काशी में दौरे पर आ रहे डीजीपी, मुख्य सचिव की बैठक के बाद होने की संभावना हैं।
प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की ओर से चार जनवरी को जारी एक आदेश में कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी की गई थी। इसमें यह भी कहा गया था कि ऐसे जिले जहां एक हजार से अधिक एक्टिव केस हो जाएंगे वहां धार्मिक संस्थाओं, धार्मिक स्थानों पर कोविड हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। इसके अलावा पुरातत्व विभाग के स्मारक, वन्य, प्राणी उद्यान चिड़ियाघर और क्लब में भी कोविड हेल्प डेस्क स्थापित कर स्क्रीनिंग की व्यवस्था की जानी है।
(Outcry from Corona in Kashi)