इंडिया न्यूज, गाजीपुर (Uttar Pradesh)। रेवतीपुर के अठहठा गांव में बाढ़ में डूबे नाव पर सवार लापता पांच में से चार शव गोताखोरों ने घटनास्थल से ही बरामद कर लिया। जबकि पांच वर्षीय मासूम की तलाश जारी है। सुबह होते ही पीएसी की 34 वीं वाहिनी के गोताखोर व पुलिस टीम नाव से लापता लोगों की तलाश में जुट गए थे। हादसे में डूबकर मरने वालों की संख्या छह हो गई है।
नौली से बाजार तक करीब 24 की संख्या में ग्रामीण जनरेटर चालित नाव पर सवार होकर अठहठा गांव जा रहे थे। एक छोर से दूसरे छोर के लिए रवाना हुई नाव करीब 100 मीटर पर ही 25 फीट गहराई में डूब गई थी। हादसे में 17 लोगों को बचा लिया गया था। जबकि दो लोगों की मौत हो गई थी। पांच लापता हो गए थे।
घटना के दूसरे दिन सुबह छह बजे से ही 34 वाहिनी पीएसी के गोताखोर और स्थानीय गोताखोर नाव के साथ लापता लोगों की तलाश शुरू कर दी। सुबह नौ बजे तक सत्यम गोंड (14), संध्या पासवान (8), अमित पासवान (14) और खुशीहाल यादव (13) का शव घटना स्थल से ही बरामद कर लिया गया। जबकि अलीशा (5) की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ेंः भाजपा के अभियानों की आज समीक्षा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र