होम / Panic Among People due to Daylight Robbery Incident in Lucknow : तीन बदमाशों ने सरकारी कर्मी बताकर नौकर से खुलवाया दरवाजा, परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख लूटे

Panic Among People due to Daylight Robbery Incident in Lucknow : तीन बदमाशों ने सरकारी कर्मी बताकर नौकर से खुलवाया दरवाजा, परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख लूटे

• LAST UPDATED : March 13, 2022

Panic Among People due to Daylight Robbery Incident in Lucknow

इंडिया न्यूज, लखनऊ : Panic Among People due to Daylight Robbery Incident in Lucknow लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र (Madianv police station area of ​​Lucknow) में तीन बदमाशों ने दिनदाहड़े प्लास्टिक व्यापारी के घर पहुंचे। यहां खुद को नगर निगम (municipal corporation) का कर्मी बताकर नौकर से दरवाजा खुलाया। बाद में परिवार को बंधक बनाकर 40 लाख रुपये लूट लिए। लूट की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच के लिए पांच टीमों को लगाया है।

परिजनों समेत पांच को बनाया बंधक

नगर निगम कर्मी बताने वाले तीन बदमाशों ने सुबह करीब 10 बजे पिस्टल के बल पर प्लास्टिक व्यापारी ऋषि गुप्ता, उनकी पत्नी शालिनी गुप्ता, रिश्तेदार समेत पांच लोगों को बंधक बना लिया। घर में रखा 20 लाख कैश व करीब 20 लाख रुपये कीमत के गहने लूटकर भाग गए।

पानी पिया और निकाल ली पिस्टल

तीन बदमाश जब घर में दाखिल हुए उस समय ऋषि नहा रहे थे। इस वजह से नौकर गोलू ने ऋषि की पत्नी शालिनी चंद्रा को जानकारी दी। शालिनी ने तीनों लोगों को ड्राइंग रूम में बैठाने को कहा। उन्होंने तीनों को पानी पिलाया। इसके बाद चाय बनाने के लिए किचन में चली गईं। ऋषि बाथरूम से निकलकर तीनों से बातचीत करने लगे। इसी बीच शालिनी ने पति को आवाज देकर चाय ले जाने को कहा। वह किचन से चाय लेकर ड्राइंग रूम में आए ही थे कि तीनों बदमाशों ने पिस्टल निकाल ली। शालिनी के विरोध जताने पर एक बदमाश ने उनके हाथ पर फरसा गड़ा दिया। इससे उन्हें चोट तो मामूूली आई।
इससे ऋषि समेत सभी लोग बुरी तरह से घबरा गए। बदमाशों ने पांचों लोगों को एक कमरे में बंद कर घर में लूटपाट शुरू की। बक्से व अलमारियां खंगालीं और उनमें रखी नकदी व गहने लूटकर दरवाजा व मेन गेट बाहर से बंद करके भाग गए। ऋषि ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने गेट व दरवाजे खोलने के साथ ही पुलिस को वारदात की सूचना दी।

जांच के लिए पांच टीमें गठित की Panic Among People due to Daylight Robbery Incident in Lucknow 

डीसीपी (उत्तरी) एस चिनप्पा व एडीसीपी (उत्तरी) प्राची सिंह ने मौका मुआयना कर ऋषि व शालिनी से पूरे मामले की जानकारी ली। सालों से काम कर रहे नौकर गोलू और करीब छह माह से काम कर रही रिंकी से पूछताछ की। ऋषि ने बताया कि बदमाश 20 लाख कैश व करीब 20 लाख रुपये कीमत के गहने लूट ले गए हैं।

वहीं एडीसीपी ने बताया कि 15 लाख कैश और पांच लाख के गहने लूटे गए हैं। ऋषि गुप्ता की तहरीर पर मड़ियांव पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज किया है। एडीसीपी ने बताया कि ऋषि के घर के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए हैं। वारदात के खुलासे के लिए पांच पुलिस टीमें गठित की गर्इं हैं। सर्विलांस सेल को भी लगाया गया है। जल्द ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।

Read More : Ruthless Murder of a Student Missing for Four days in Chitrakoot : कक्षा तीन के छात्र का प्लास्टिक के डिब्बे में तीन टुकड़ों में मिला शव, नोंकझोंक

Read More : Youth’s Condition Critical after Being Shot in Jhansi : सिगरेट पीने के विवाद में युवक को मारी गोली

Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले

Connect With Us: Twitter Facebook

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox