इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Parthiv Shivling in UP) : प्रयागराज के झूंसी में देव नारायण आश्रम में एक दिन में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण किया गया। इसके बाद जन कल्याण के लिए रुद्राभिषेक किया गया। पार्थिव शिवलिंग निर्माण में बड़ों के साथ ही साथ बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। बाद में शिवभक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया।
झूंसी के हवेलिया स्थित देव नारायण आश्रम में श्रावण मास में सवा लाख पार्थिव शिवलिंग के निर्माण और फिर जलाभिषेक का निर्णय लिया गया था। आश्रम के संचालक व ज्योतिषाचार्य हरेकृष्ण शुक्ला ‘गुरुजी’ ने बताया कि श्रावण मास में मिट्टी के सवा लाख पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और रुद्राभिषेक करने से विशेष लाभकारी है। जनकल्याण व दुख-दरिद्रता दूर करने के उद्देश्य ये एक ही दिन में भक्तों ने सवा लाख पार्थिव शिविलंग का विधि-विधान से रुद्राभिषेक किया है।
ज्योतिषाचार्य हरे कृष्ण शुक्ला ने बताया कि भगवान शिव आनंद, शांति और प्रकृति के देवता हैं। जैसे ही सवा लाख पार्थिव शिवलिंग बनकर तैयार हुआ। खुद भगवान ने उनका अभिषेक किया। थोड़ी थोड़ी देर पर तीन बार बारिश हुई। हालांकि पूरे अनुष्ठान में कहीं भी व्यवधान नहीं पड़ा। इस अनुष्ठान से भक्तों को विशेष लाभ होगा।
यह भी पढ़ेंः 10 अगस्त से हुगली से बनारस के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
यह भी पढ़ेंः जीआरपी सिपाही हत्याकांड में पूर्व सांसद उमाकांत समेत सात को आजीवन कारावास
यह भी पढ़ेंः बीमारी से तंग बुजुर्ग ने कूंए में कूदकर दी जान
यह भी पढ़ेंः सपा नेता पर कंटेनर से जानलेवा हमला, बाल-बाल बचे
Connect With Us : Twitter | Facebook