Inida News (इंडिया न्यूज़), Patna: जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने के बाद ललन सिंह को लेकर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरू हो गया है। राजनीति में हलचल तेज हो गई है। हाल में ही विपक्ष की ओर से ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद आज ललन सिंह ने चुप्पी तोड़ी है। अपने एक्स पर पोस्ट कर विपक्ष को करारा जवाब दिया है।
सूत्रों के हवाले से बीजेपी, जीतन राम मांझी समेत कई नेताओं ने ललन सिंह पर आरोप लगाए थे। ललन सिंह तेजस्वी यादव को बिहार का सीएम बनाना चाहते है। जिसके चलते वें तेजस्वी यादव और लालू यादव के साथ दोस्ती बढ़ा रहे है। सूत्रों के हवाले से ऐसी खबरे सामने आ रही थी कि ललल सिंह तेजस्वी यादव और लालू यादव से नजदिकिया बढ़ा रहे है। जिस पर उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर विपक्ष अपनी भड़ास निकाली है।
पिछले करीब एक हफ्ते से हमारी पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) और मेरे बारे में बहुत सारी भ्रामक और तथ्यहीन खबरें मीडिया के एक वर्ग द्वारा लगातार चलाई गईं।
मेरे और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्नचिन्ह लगाने की कोशिश हुई। ऐसी तथ्यहीन खबरें चलाने… pic.twitter.com/3hA1gBhhsh
— Rajiv Ranjan (Lalan) Singh (@LalanSingh_1) December 30, 2023
दिल्ली के कांस्टीट्यूशनल क्लब में आयोजित जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरन 29 दिसंबर 2023 को ललन सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। जिसे लोकसभा चुनाव की रणनीति माना जा रहा है।
Also Read: