इंडिया न्यूज, वाराणसी (Uttar Pradesh News)। हीटवेव के असर से बनारस में गर्मी से राहत नहीं मिल पा रही है। दिन में तो तीखी धूप व गर्म हवाएं चल ही रही हैं और शाम को भी मौसम पूरी तरह गर्म हो रहा है। जिस तरह मानसून की सक्रियता बनी है, उसके अनुसार यहां समय से मानसून के दस्तक देने के आसार हैं। इस माह के तीसरे सप्ताह में मानसून की बारिश देखने को मिल सकती है। जून की शुरुआत से ही मौसम में बदलाव दिख रहा है।
बादलों की आवाजाही जारी रहने की वजह से ही तापमान में भी कमी-बेसी देखी जा रही है। मौसम वैज्ञानिक एसएन पांडेय ने बताया कि मानसून इस समय बंगाल के उत्तरी भाग तक पहुंच गया है। जिस तरह की गति है, वह अभी तो सही चल रही है। 10 जून तक इसके कोलकाता पहुंचने और उसके बाद बिहार तक आने की संभावना है। बिहार आने के बाद से ही सोनभद्र के रास्ते मानसून के 20 जून तक बनारस आने के आसार हैं।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 23 शव बरामद, पीएम ने मृतक परिवारों को दो लाख देने को कहा