इंडिया न्यूज, एटा : People Scared of Tiger in Etah एटा (Etah) के शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला समल में रविवार सुबह एक बाघ दिखाई देने से लोग सहम गए। बाघ ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई। बाद में बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम को बुलाया गया।
शीतलपुर ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला समल में रविवार सुबह बाघ को देख लोग हैरान रह गए। किसी की समझ में नहीं आ रहा था कि गांव में ये आफत कहां से आ गई। जब तक ग्रामीण चीते की आवक के चलते सतर्क होते, चीते ने दो लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें से एक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जबकि दूसरा मामूली घायल है। वन विभाग से बताया जा रहा है कि टीम को एकत्रित किया जा रहा है।
Read More : Leopard Sedated with Tranquilizer Gun in Meerut : तेदुए की दहशत से 10 घंटे खौफ में रहे लोग
Also Read : Road Accident on Varanasi-Shaktinagar Highway : सीआईएसएफ जवानों से भरी बस पलटी, एक की मौत
Connect With Us: Twitter Facebook