इंडिया न्यूज, वाराणसी: plan to run luxury cruise in ganga river : गंगा नदी में लग्जरी कू्रज चलाने की योजना है। क्रूज का सफर कोलकाता से काशी तक का होगा। राष्ट्रीय जलमार्ग संख्या एक में कोलकाता से वाराणसी के लिए क्रूज बहुत जल्द शुरू होने वाला है। इस को लेकर वीरवार भारतीय अंतदेर्शीय जलमार्ग प्राधिकरण, बंदरगाह, जहाजरानी और जलमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार ने सूचना जारी की है।
इस जलमार्ग के जरिए भारत को जोड़ने के क्रम में एम वी राजमहल (क्रूज) को जल्द ही यात्रा के लिए कोलकाता से रवाना किया जाएगा। ये केंद्र सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजना में शुमार है। ऐसे में विभाग की तैयारी जोरों से चल रही है।
फरक्का, साहिबगंज, कहलगांव और पटना के लिए क्रूज का रूट तय किया गया है। ऐसे में लोग इस रास्ते में पड़ने वाले सभी ऐतिहासिक स्थलों को भी देखते हुए सफर कर सकेंगे। कोलकाता से वाराणसी तक के इस सफर का किराया फिलहाल साफ नहीं है। सूत्रों का कहना है कि कि टूर का पैकेज सस्ता ही होगा, जिससे सभी वर्ग के लोग इसका आनंद ले सकें।
यह भी पढ़ेंः असदुद्दीन ओवैसी की आपत्ति, कहा कि यह सीधा-सीधा छोटा एनआरसी है
यह भी पढ़ेंः पीएम मोदी से मिले यूपी बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष
यह भी पढ़ेंः भाजपा के अभियानों की आज समीक्षा करेंगे प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र