India News UP (इंडिया न्यूज़), PM Awas Yojna: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज के निचलौल ब्लॉक से एक चौंका दने वाला मामला सामने आया है। महराजगंज में जहाँ PM आवास योजना की पहली किस्त महिलाओं तक पहुंची, कुल 11 विवाहित महिलाओं ने किस्त लेकर एक बड़ा कदम उठाते हुए अपने-अपने प्रेमियों के साथ भाग गई। इस घटना के सामने आते ही लोगों को काफी हैरानी हो रही हैं। महिलाओं के पतियों ने इस मामले की शिकायत जिला प्राशसब में दर्ज करवाई है। इस मामले का पता तब चला जब इन सभी महिलाओं के पतियों ने पीएम आवास में आगे की किस्त को रोकने की बात कही। जानकारी के मुताबिक सभी 11 महिलाओं में से 9 महिलाएं अलग-अलग गांव की हैं।
Read More: Hathras Stampede: भोले बाबा के वकील एपी सिंह का बड़ा दवा ’10-12 लोगों ने जहरीला स्प्रे छिड़का…’
PM आवास योजना के तहत महिलाओं को पहली किस्त में 40 हजार रूपए मिले थे घर बनाने। पैसे मिलते ही सभी महिलाएं अपने-अपने प्रेमियों के साथ फरार हो गई। सभी के पतियों ने अगली किस्त पर रोक लगाने की अपील की हैं। सरकार ने दिए गए पैसों की वसूली प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैं। आपको बता दें की साल 2023-24 में कुल 2350 लाभार्थियों को इस योजना के तहत काफी लाभ हुआ था, जिसके दौरान करीबन 2 हजार से ज्यादा लाभार्थियों का घर बना था।
Read More: Road Accident: भीषण सड़क हादसा! नेशनल हाइवे पर श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 10 से अधिक लोग घायल