वाराणसी: कल वाराणसी में बने टेंट सिटी का उद्घाटन पीएम मोदी वर्चुअली तरीके से करेंगे. इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे और तमाम तैयारियों का जायाजा लिया. इस बीच सीएम योगी काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और वहां पर बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए. कल वाराणसी से दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज एमवी गंगा विलास को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. वही पहली बार वाराणसी में टेंट सिटी का उद्घाटन होना है.
Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath offered prayers at Kashi Vishwanath Temple in Varanasi today. pic.twitter.com/CaV2IZbWTz
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) January 12, 2023
सूबे के सीएम आज वाराणसी पहुंचे और कल होने वाले तमाम तैयारियों का जायाजा लिया. कल के कार्यक्रम के रुप रेखा के बारे में तमाम अधिकारियों से बात की. इसके बाद सीएम योगी काशी विश्वनाथ गए. जहां पर उन्होंने पूजा अर्चना की.
वाराणसी के गंगा किनारे रेत में टेंट सिटी का निर्माण किया जा रहा है. ये पहली बार है जब वाराणसी में टेंट सिटी की निर्माण हो रहा है. इसको लेकर तमाम पर्यटक खुश हैं. इस टेंट सिटी की बुकिंग पहले से ही हो चुकी है. इस टेंट सिटी का उद्घाटन पीएम मोदी वर्चुअली करेंगे. टेंट सिटी में तमाम सुख सुविधाएं दी गई है. टेंट सिटी में हाल, कांफ्रेस रुम समेत कई स्थान दिए गए हैं. वही इस टेंट सिटी में बैंक्वैंट हॉल भी दिया गया है. जिसके लिए तमाम बुकिंग की जा चुकी है.
प्रतिवर्ष देश विदेश से लाखों पर्यटक वाराणसी घूमने आते हैं. जिनको ध्यान में रखकर इस टेंट सिटी का निर्माण किया गया है. इस टेंट सिटी में सभी आधुनिस सुख सुविधाएं दी गई हैं. टेंट सिटी मे व्यक्तिगत रुम, कांफ्रेस हाल, बैंक्वैंट हॉल समेत अन्य स्थान बनाए गए हैं जो कि कई मायनो में काम आएगा. वही ये पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र है. इसके बुकिंग के लिए पहले से ही क्वेरी हो रही है.
ये भी पढ़ें- UP Politics : 2024 को लेकर क्या है मायावती का प्लान? जानें कैसे होगी बीएसपी की नैया पार?