इंडिया न्यूज, मेरठ:
PM Modi will Come to Meerut On 2 January: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार 2 जनवरी को मेरठ के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी मेरठ में करीब सात सौ करोड़ की लागत से बनने वाले मेजर ध्यान चंद खेल विश्वविद्यालय (Major Dhyan Chand Sports University) का शिलान्यास करेंगे। शिलान्यास कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल रहेंगे।
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री उपेन्द्र तिवारी, दिनेश खटीक, कपिल देव अग्रवाल, सांसद राजेंद्र अग्रवाल, सत्यपाल सिंह भी कार्यक्रम में शामिल होंगे। पीएम कार्यक्रम में करीब 1 घंटा 15 मिनट तक रुकेंगे। पीएम दोपहर 1 बजे मंच पर पहुंचेंगे। लम्बे समय से प्रदेश में चल रही खेल विश्वविद्यालय की मांग को पीएम मोदी पूरा करेंगे।
रविवार को मेरठ में पीएम दिन में करीब 1 बजे आधुनिक और उत्कृष्ट खेल अवसंरचना से लैस मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय की आधारशिला रखेंगे। यह विश्वविद्यालय करीब ढाई वर्ष में तैयार हो जाएगा। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम से बन रहा विश्वविद्यालय मेरठ के सरधना कस्बे के सलावा और कैली गांव में स्थापित किया जा रहा है। पीएम मोदी के खेलो इंडिया के तहत देश के हर कोने में खेलों के विकास पर अधिक ध्यान दिया जा रहा है। पीएम का खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के साथ देश के हर हिस्से में विश्वस्तरीय खेल अवसंरचना स्थापित करने पर विशेष ध्यान है।
पीएम के दौरे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा ले चुके हैं। इसके बाद भी शुक्रवार रात को सीएम ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग से कार्यक्रम के इंतजाम में लगे अधिकारियों को जरूरी निर्देश देने के साथ सरकार की प्राथमिकताओं से भी अवगत कराया।