होम / PM Will Stay In BLW Guest House: प्रधानमंत्री के गेस्ट हाउस में फर्श छोड़ बदला सब, जरूरत का हर सामान होगा मौजूद

PM Will Stay In BLW Guest House: प्रधानमंत्री के गेस्ट हाउस में फर्श छोड़ बदला सब, जरूरत का हर सामान होगा मौजूद

• LAST UPDATED : December 8, 2021

इंडिया न्यूज, वाराणसी:
PM Will Stay In BLW Guest House: श्रीकाशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर को 2 दिवसीय दौरे पर वाराणसी आ रहे हैं और यहां उनके ठहरने से लेकर हर कार्यक्रम का प्लान प्रशासन ने लगभग तैयार कर लिया है। पीएम काशी में बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित गेस्ट हाउस के वीवीआईपी सुइट में रुकेंगे जिसमें पीएम की जरूरत के हिसाब के हर सामान मौजूद रहेगा।

सुइट में सबकुछ नया PM Will Stay In BLW Guest House

पीएम के वीवीआईपी सुइट में 3 कमरे, 2 बाथरूम, लॉबी, डायनिंग एरिया है, इस सुइट को स्पेशल लुक दिया गया है। इसमें किचन भी है, जिसमें जरूरत का हर सामान मौजूद रहेगा। कमरे में सोफा, एसी, डाइनिंग टेबल, सेंटर टेबल, टीवी, बेड, रनिंग साइकिल, स्पेशल लाइट, पर्दा समेत सभी सामान नया है। पीएम नरेंद्र मोदी मॉर्निंग वाक करना चाहेंगे तो गेस्ट हाउस में वीवीआईपी सुइट के ठीक सामने ही पार्क भी है। पार्क में छोटे-छोटे पेड़ भी लगाए गए हैं और घास की कटिंग भी की गई है।

पीएमओ की तरह काम करेगा BLW 

काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के लिए पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी पूरी टीम आएगी, जिन्हें गेस्ट हाउस के 20 कमरों में ठहराया जाएगा। इसलिए सभी कमरों को स्पेशल तरीके से सजाया गया है। BLW गेस्ट हाउस दो दिन पीएमओ की तरह काम करेगा।

Read More: Seven Lakh Cash and Jewelery Loot : दिनदहाड़े सर्राफा कर्मचारी को मारी गोली, सात लाख नकदी व जेवरात लुटे

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox