होम / PM’s Virtual Rally Again in West UP : वेस्ट यूपी में फिर पीएम की वर्चुअल रैली, बरेली में लोगों से रूबरू होंगे मोदी

PM’s Virtual Rally Again in West UP : वेस्ट यूपी में फिर पीएम की वर्चुअल रैली, बरेली में लोगों से रूबरू होंगे मोदी

• LAST UPDATED : February 2, 2022

इंडिया न्यूज, लखनऊ।

PM’s Virtual Rally Again in West UP : वेस्ट यूपी के मतदाताओं को साधने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार प्रयास कर रहे हैं। पहली वर्चुअल रैली की सफलता के बाद 4, 6, 7 और 10 फरवरी को प्रधानमंत्री की वर्चुअल रैलियां प्रस्तावित है। इसी क्रम में आज यानी बुधवार को बरेली में पीएम की वर्चुअल रैली का आयोजन होगा। (PM’s Virtual Rally Again in West UP)

इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो फरवरी को ब्रज क्षेत्र के सभी विधानसभा क्षेत्रों में वर्चुअल रैली करेंगे। हर विधानसभा क्षेत्र में बड़ी स्क्रीन के जरिये वह मतदाताओं से रूबरू होंगे। रैली में बरेली, शाहजहांपुर और बदायूं के मतदाता जुड़ेंगे।

विधासभावार लगाई गईं एलईडी स्क्रीन (PM’s Virtual Rally Again in West UP)

वर्चुअल रैली में बरेली की नौ, बदायूं की छह और शाहजहांपुर की छह सीटों से मतदाता जुड़ेंगे। विधानसभावार एलईडी स्क्रीन लगाईं गईं हैं। यहां पांच सौ लोग इस जनसभा में शामिल हो सकेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने एक फरवरी को पश्चिमी यूपी के शामली, सहारानपुर, मुजफ्फरनगर, नोएडा और बागपत जिले के 21 विधानसभा क्षेत्रों की वर्चुअल रैली की थी। वर्चुअल रैली के प्रभारी अनूप गुप्ता ने बताया कि फेसबुक, यू ट्यूब, ट्वीटर सहित अन्य प्लेटफार्म पर करीब दस लाख लोगों ने मोदी का भाषण सुना था।

(PM’s Virtual Rally Again in West UP)

Also Read : Chief Minister Yogi Adityanath on Budget : बजट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले, देश को नई ऊंचाइयों की ओर ले जाएगा बजट

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox