इंडिया न्यूज़, मथुरा:
Police Arrested Ten Members Of Solver Gang: मथुरा पुलिस ने UPTET की परीक्षा में दूसरे अभ्यार्थियों की जगह पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर गैंग के सरगना सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह सॉल्वर गैंग परीक्षा देने के नाम पर एक अभ्यर्थी से 1.25 से 1.50 रुपए तक वसूलता था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से 9 राजस्थान के और एक मथुरा का रहने वाला है।
यूपी में टेट परीक्षा में लगातार धांधली के मामले सामने आ रहे हैं। सबसे पहले 28 नवंबर को पेपर लीक होने के बाद परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। रविवार को हुई परीक्षा में भी सॉल्वर गैंग ने सेंधमारी कर दी। मथुरा की थाना हाईवे और कोतवाली पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए सॉल्वर गैंग के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने सॉल्वर गैंग के विजय, हनुमान राम, लक्ष्मी नारायण, रमेश, प्रदीप, सुरेंद्र, गोविंद, दिनेश कुमार, मांगे लाल और डोरीलाल को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपए नगद, 10 मोबाइल, तीन एडमिट कार्ड, डुप्लिकेट आंसर की बरामद की गई हैं। जिन सात लोगों के स्थान पर सॉल्वरों को बिठाया गया था, अब उनकी तलाश पुलिस कर रही है। इसके साथ ही गिरोह के अन्य लोगों को भी तलाश किया जा रहा है।