इंडिया न्यूज, बंदायू :
Police Closed Moradabad Farrukhabad Highway बदायूं के ओरछी शीतगृह में अमोनिया गैस (ammonia gas) का रिसाव होने से अफरा-तफरी मच गई। गैस के रिसाव के चलते पुलिस ने मुरादाबाद-फरुर्खाबाद हाईवे (Moradabad Farrukhabad Highway) को बंद करा दिया। इससे सड़क के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। वाहनों को निकालने की जल्दबाजी में राहगीरों ने अन्य रास्तों का रुख किया। इससे अन्य रास्तों पर भी जाम की स्थित बनी रही। पुलिस को यातायात बहाल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं पुलिस कोल्ड स्टोर में काम करने वाले कर्मियों समेत अन्य के राहत कार्य में जुट गई।
Read Also : Mother kills Daughter in Domestic dispute in Baghpat : मां ने मासूम बेटी का गला घोंटा
फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के ओरछी स्थित आरएस कोल्ड स्टोरेज में गुरुवार रात अमोनिया गैस का रिसाव हो गया। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया। व्यवस्था को संभालने के लिए बिसौली एसडीएम, सीओ समेत कई अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे।
Read Also : Horrific Road accident in Saharanpur : सड़क हादसे में बच्चे सहित दो की मौत
Read More : IIT Kanpur Professor Claims : 22 जून से कोरोना की चौथी लहर, अगस्त में आएगा पीक
Also Read : Covid 19 Vaccination In India विशेषज्ञों की राय पर निर्भर करेगा 15 तक की उम्र के बच्चों का टीकाकरण