Police Corruption
इंडिया न्यूज, बरेली (Uttar Pradesh) । उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिसकर्मियों की रिश्वतखोरी के भंडाफोड़ से हड़कंप मच गया है। रंगदारी वसूली में बंदरबात को लेकर गढ़ी थाने के पुलिसकर्मियों के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वहीं, मामला एसएसपी के संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने पुलिस चौकी में तैनात सभी 17 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में चौकी प्रभारी रजनीश कुमार तिवारी अन्य पुलिसकर्मियों (बरेली पुलिस) से रंगदारी के पैसे के संबंध में बात कर रहे हैं।
एसपी सिटी राहुल भाटी की जांच में पता चला कि वायरल वीडियो किला थाना क्षेत्र स्थित गढ़ी थाने के ही हैं। वायरल वीडियो में बातचीत करने वाले चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी हैं। एसपी सिटी ने बताया कि वायरल वीडियो में हो रही बातचीत से पता चलता है कि गढ़ी पुलिस चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। जिसके चलते चौकी प्रभारी रजनीश कुमार तिवारी, इंस्पेक्टर रवि कुमार शर्मा और चौकी पर तैनात सिपाही उत्तम को निलंबित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:Varanasi: लड़की को लेकर हुआ दो युवक में विवाद, एक ने की दूसरे की हयता, गिरफ्तार