होम / Police Raided Illegal Weapons Factory: पुलिस ने तहखाने में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री में मारा छापा, जमीन से 15 फीट नीचे मिले दो तहखाने

Police Raided Illegal Weapons Factory: पुलिस ने तहखाने में चल रही अवैध हथियार फैक्ट्री में मारा छापा, जमीन से 15 फीट नीचे मिले दो तहखाने

• LAST UPDATED : December 23, 2021

इंडिया न्यूज, गाजियाबाद:
Police Raided Illegal Weapons Factory: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के एक मकान के तहखाने में चल रही अवैध हथियार की फैक्ट्री में छापा मारा है। मामला गाजियाबाद के मुरादनगर का है, यहां एक घर के अंदर तहखाना और फिर उसके अंदर एक और तहखाना पुलिस को मिला है जिसमें अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। पुलिस को फैक्ट्री से 14 तमंचे, एक पिस्टल, एक बंदूक, पिस्टल की पांच मैगजीन समेत हथियार बनाने में उपयोग होने वाले औजार मिले हैं। पुलिस मान रही है कि इस मकान को अवैध धंधे चलाने के लिए ही बनवाया गया होगा।

मकान के अंदर मिला मेनहोल Police Raided Illegal Weapons Factory

बुधवार को गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मुरादनगर में गुड़ मंडी जीतपुर स्थित एक मकान पर छापा मारा जिसमें पूरा मकान अंदर से खाली मिला। मुखबिर की सूचना सटीक थी, जिस वजह से पुलिस खाली हाथ लौटकर भी नहीं आ सकती थी। इसके बाद मकान के सबसे अंदर कमरे में पहुंचने पर पुलिस को एक मेनहोल जैसा ढक्कन मिला। ढक्कन हटाते ही पुलिस को एक तहखाना दिखा जिसमें नीचे उतरने के लिए लोहे की सीढ़ी लगी हुई थी। कुछ पुलिसवाले सीढ़ी से नीचे उतरे ही थे कि उन्हें एक और तहखाना दिख गया। इसी तरह दूसरे तहखाने में नीचे उतरे तो देखा कि मकान से करीब 15 फीट नीचे जमीन के अंदर हथियार बनाने का काम चल रहा था।

मकान मालिक भी चलाता था अवैध हथियार की फैक्ट्री 

क्राइम ब्रांच प्रभारी अब्दुर रहमान सिद्दीकी ने बताया है कि यह मकान मेरठ कोतवाली क्षेत्र निवासी जहीरुद्दीन का है। जहीरुद्दीन पहले खुद इसी मकान में अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाता था। 3 महीने पहले उसने यह मकान किराए पर दे दिया। जिन लोगों ने किराए पर लिया, वह गैंग भी मेरठ का है और हथियार बना रहा था।

पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार 

गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अवैध हथियार फैक्ट्री पर छापा मारते हुए वहां से अमन उर्फ अन्नू, नूर हसन सैफी, सलमान कुरैशी, सुहैल मलिक और यूसुफ रांगड़ को गिरफ्तार कर लिया है। ये सभी मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। इनके साथी अब्दुल सलाम, हाजी जुल्फिकार, चांद पहलवान और शाहिद मामा फरार हैं। इस फैक्ट्री में डेढ़ हजार में तमंचा और करीब 15 हजार रुपए में पिस्टल तैयार की जा रही थी।

Read More: Explosion in High Tension Line: प्रयागराज जंक्शन पर हाईटेंशन लाइन में धमाका होने से फुट ओवर ब्रिज की टाइल्स उखड़ी

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox