इंडिया न्यूज, देवरिया।
Police Stopped Meeting of SP Candidate : सपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. कफील की बृहस्पतिवार को मलसी में सभा चल रही थी। इसी दौरान बघौचघाट एसओ उपेंद्र कुमार मिश्र पहुंचे। पुलिस ने सभा को बीच में ही रोक दिया और वाहनों सहित सामान की जांच करने लगी। इससे सपा नेता भड़क गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सपा नेताओं के तेवर देखकर पुलिस लौट गई। (Police Stopped Meetiing of SP Candidate)
सभा में पुलिस ने सपा नेताओं की गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी। नेताओं व कार्यकर्ताओं की तलाशी लेनी चाही तो सपा नेताओं ने विरोध जताया। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति की।
उन्होंने कहा कि बैठक के बाद चेकिंग कर ले। पुलिस नहीं मानी तो मामला गर्म हो गया और पुलिस सपा नेता नारेबाजी करते हुए थानेदार को खरी-खोटी सुनाने लगे। सपा नेताओं के तेवर देख थानेदार पुलिस बल के साथ लौट गए। पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा पुलिस के माध्यम से मनमानी करा रही है। (Police Stopped Meeting of SP Candidate)
डॉ कफ़ील ने कहा कि हमारे ऊपर पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कर हमें डराना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं। थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्र ने कहा कि रुपये बांटने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर तलाशी ली गई।
(Police Stopped Meeting of SP Candidate)