होम / Police Stopped Meeting of SP Candidate : एमएलसी प्रत्याशी डॉ.कफील की सभा रोकी, सपा नेताओं व एसओ में जमकर नोकझोंक

Police Stopped Meeting of SP Candidate : एमएलसी प्रत्याशी डॉ.कफील की सभा रोकी, सपा नेताओं व एसओ में जमकर नोकझोंक

• LAST UPDATED : April 8, 2022

इंडिया न्यूज, देवरिया।

Police Stopped Meeting of SP Candidate : सपा के एमएलसी प्रत्याशी डॉ. कफील की बृहस्पतिवार को मलसी में सभा चल रही थी। इसी दौरान बघौचघाट एसओ उपेंद्र कुमार मिश्र पहुंचे। पुलिस ने सभा को बीच में ही रोक दिया और वाहनों सहित सामान की जांच करने लगी। इससे सपा नेता भड़क गए। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धक्का-मुक्की शुरू कर दी। सपा नेताओं के तेवर देखकर पुलिस लौट गई। (Police Stopped Meetiing of SP Candidate)

सभा में पुलिस ने सपा नेताओं की गाड़ियों की तलाशी शुरू कर दी। नेताओं व कार्यकर्ताओं की तलाशी लेनी चाही तो सपा नेताओं ने विरोध जताया। धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने पुलिस की कार्रवाई पर आपत्ति की।

सपाइयों के तेवर देख खिसक लिए एसओ (Police Stopped Meeting of SP Candidate)

उन्होंने कहा कि बैठक के बाद चेकिंग कर ले। पुलिस नहीं मानी तो मामला गर्म हो गया और पुलिस सपा नेता नारेबाजी करते हुए थानेदार को खरी-खोटी सुनाने लगे। सपा नेताओं के तेवर देख थानेदार पुलिस बल के साथ लौट गए। पूर्व मंत्री ब्रह्माशंकर त्रिपाठी ने बताया कि भाजपा पुलिस के माध्यम से मनमानी करा रही है। (Police Stopped Meeting of SP Candidate)

डॉ कफ़ील ने कहा कि हमारे ऊपर पुलिस फर्जी मुकदमा दर्ज कर हमें डराना चाहती है। हम डरने वाले नहीं हैं। थाना प्रभारी उपेंद्र मिश्र ने कहा कि रुपये बांटने की सूचना मिली थी। उसके आधार पर तलाशी ली गई।

(Police Stopped Meeting of SP Candidate)

Also Read : Coronavirus Increasing in Delhi NCR : फिर से बढ़ने लगे कोरोना के मामले, अप्रैल में दिल्ली में आए सबसे ज्यादा केस

Connect With Us : Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox