इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Pooja Winner in Congress Marathon : ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ के बैनर तले इकाना स्टेडियम के पास आयोजित कांग्रेस की मैराथन में हजारों लड़कियों ने भाग लिया। इसमें पहले स्थान पर पूजा पटेल, दूसरे पर निशा यादव और तीसरे स्थान पर डिंपल रहीं। (Pooja Winner in Congress Marathon)
तीनों को पुरस्कार में स्कूटी दी गई। इसके अतिरिक्त बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली 15 प्रतिभागियों को स्मार्टफोन व फिटनेस बैंड भी दिए गए। कांग्रेस ने मैराथन में करीब 20 हजार लड़कियों के शामिल होने का दावा किया है।
इससे पूर्व पांच किमी की इस मैराथन का शुभारंभ पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राजीव शुक्ला ने किया। गौरतलब है कि मैराथन पहले 26 दिसंबर को गोमती नगर में 1090 चौराहे पर प्रस्तावित थी, लेकिन पुलिस ने कोरोना संक्रमण व धारा 144 के मद्देनजर अनुमति नहीं दी थी। इसके विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी, तब प्रशासन ने 28 दिसंबर को इकाना स्टेडियम के पास मैराथन की अनुमति दी।
(Pooja Winner in Congress Marathon)
Read More: Amit Shah Said In Hardoi : हरदोई में अमित शाह बोले- यूपी में माफिया राज खत्म