होम / Prayagraj: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 100 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, अब तक 58 प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

Prayagraj: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद की 100 करोड़ की संपत्ति होगी कुर्क, अब तक 58 प्रॉपर्टी पर चला बुलडोजर

• LAST UPDATED : November 16, 2022

Prayagraj

इंडिया न्यूज यूपी/यूके, प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके गैंग आईएस 227 के खिलाफ प्रयागराज पुलिस शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। पुलिस अतीक की 100 करोड़ की संपत्ति कुर्क कर सकती है। पुलिस गैंगस्टर एक्ट 14(1) के तहत यह कार्रवाई करने जा रही है। वहीं प्रयागराज विकास प्राधिकरण अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों की अवैध इमारतों पर बुलडोजर चला चुका है।

गैंगस्टर एक्ट में संपत्ति होगी कुर्क
प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने माफियाओं की जिन संपत्तियों पर बुलडोजर चलाया है, उन सभी को पुलिस अब गैंगस्टर एक्ट में कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इसमें अतीक अहमद गैंग की 100 करोड़ की प्रॉपर्टी कुर्क करने की तैयारी की जा रही है।

डीएम की अनुमति मिलने के बाद होगी कार्रवाई
इस कार्रवाई के लिए डीएम प्रयागराज संजय खत्री से अनुमति मांगी गई है। ऐसा माना जा रहा है कि डीएम की अनुमति मिलने के बाद यह कार्रवाई की जाएगी। बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद का पुश्तैनी मकान, उसके चकिया स्थित कार्यालय का एक हिस्सा और नवाब युसूफ रोड पर स्थित अवैध कब्जे वाली नजूल की जगह पर बुलडोजर चलाया गया। इसके साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट हनुमान मंदिर के नजदीक स्थित व्यवसायिक भवन पर भी बुलडोजर चला।

58 प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया गया
इसी कड़ी में अतीक अहमद के साढ़ू इमरान के मद्रास होटल पर भी बुलडोजर चला। अतीक अहमद के करीबी के मैक टावर पर कार्रवाई की गई। इसी कड़ी में करोड़ों के कोल्ड स्टोरेज पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। माफिया के खिलाफ कार्रवाई में अतीक अहमद के भाई अशरफ की ससुराल कौशांबी के हटवा में भी पीडीए का बुलडोजर चला था। अब तक प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने प्रयागराज से लेकर कौशांबी तक कुल 58 प्रॉपर्टी पर बुलडोजर चलाया है।

यह भी पढ़ें: 150 करोड़ के घोटाले में भाजपा एमएलसी नरेंद्र भाटी समेत तीन गिरफ्तार, SIT की जांच में बड़ा खुलासा

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox