इंडिया न्यूज, प्रयागराज:
Prayagraj Magh Mela 2022 प्रयागराज में गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा हुआ है। जलस्तर बढ़ने से संगम क्षेत्र में कटान तेजी से हो रही है। लगातार हो रहे कटा से माघ मेला 2022 की तैयारी प्रभावित हो रही है। गंगा का जलस्तर कम करने के लिए अब सिंचाई विभाग नहरों को सहारा लेने की तैयारी कर रहा है।
सिंचाई विभाग शारदा सहायक नहरों में पानी छोड़कर गंगा का जलस्तर कम करने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। सिंचाई विभाग के अनुसार नहरों में प्रतिदिन 12 हजार क्यूसेक पानी प्रतिदिन छोड़ा जाएगा। नहरों में पानी छोड़ने से गंगा का जलस्तर कुछ कम हो जाएगा। ऐसे में कटान भी कम हो जाएगी।
सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि माघ मेला के दौरान संगम क्षेत्र में जलस्तर 74 से 76 मीटर के बीच पानी रहता है। हालांकि इस समय लगभग 78 मीटर के करीब गंगा का जलस्तर संगम क्षेत्र में बना हुआ है। जलस्तर बढ़ने से पीपा पुल निर्माण में परेशानी आ रही है। जिस एरिया में मेला की तैयारी शुरू होनी है, वहां जमीन भी बड़े पैमाने पर दलदल होती जा रही है।
Read More: Bijnor crime : प्राचीन कालिका मंदिर के महंत की हत्या