Prayagraj
इंडिया न्यूज, प्रयागराज (Uttar Pradesh) । राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारिणी समिति के सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के अध्यक्ष इंद्रेश कुमार मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे। यहां करेली स्थित एक गेस्ट हाउस में उन्होंने मुस्लिम बुद्धिजीवियों की मीटिंग को संबोधित किया।
इबादत से पत्थरबाज जागे तो बर्दाश्त नहीं
उन्होंने कहा कि भारत में रहने वाला हर इंसान वह चाहे किसी भी धर्म, मजहब, जाति का हो सबसे पहले वह एक भारतीय है। दुनिया में हमारी पहचान भारतीय नागरिक के रूप में होती है। इसलिए धर्म मजहब जाति कोई भी हो, लोगों को अपने देश के प्रति वफादार होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि हर धर्म के लोग अपने धर्म के मुताबिक इबादत करते हैं। इबादत से इंसानियत जागती है, यदि पत्थरबाज जागेंगे तो यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
डॉ इंद्रेश ने राजनीतिक तंज कसते हुए कहा कि जो राजनीतिक दल मुसलमानों को ब्लैकमेल करके उनका वोट तो ले लेती है, लेकिन सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को अमल में लाने के लिए पीछे हट जाती है, ऐसी राजनीतिक दलों से मुसलमानों को सावधान रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि यह मुल्क अब दंगा मुक्त देश बनेगा।
दीनी के साथ दुनियावी तालीम भी देनी चाहिए
उन्होंने मुसलमानों की शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि दीनी तालीम के साथ-साथ मुस्लिम अभिभावकों अपने बच्चों को दुनियावी तालीम भी दिलानी चाहिए, ताकि देश का आने वाला भविष्य दुनिया में अपना और देश का नाम रोशन कर सके। मदरसों की शिक्षा पर उन्होंने कहा कि मदरसों को मॉडर्न मदरसा बनाने पर विचार करना चाहिए, तभी देश सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा बन पाएगा और यह जब तक संभव होगा जब सभी धर्म जाति मजहब के लोग एक साथ होकर साथ चलेंगे।
यह भी पढ़ें: इलाहाबाद हाईकोर्ट का हड़ताली विद्युत कर्मचारीयों को कड़ा निर्देश, की जाए निर्बाध विद्युत आपूर्ति