इंडिया न्यूज, गोरखपुर:
Preparations to Give Gifts to the People of Purvanchal on Holi : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली पर पूर्वांचल वासियों को तोहफा देने की तैयारी शुरू कर दी है। शहीद अशफाक उल्ला खां प्राणी उद्यान में असम के प्राणी उद्यान गुवाहाटी से दो गैंडे (एक नर और एक मादा) होली के पूर्व पर्यटकों के दीदार के लिए आ जाएंगे। शुक्रवार को प्राणी उद्यान के वाइल्ड लाइफ विशेषज्ञ डॉ. योगेश प्रताप सिंह गुवाहाटी प्राणी उद्यान दोनों गैंडे लाने के लिए रवाना हो जाएंगे। (Preparations to Give Gifts to the People of Purvanchal on Holi)
असम से गोरखपुर गैंडे लाए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के प्राणी उद्यान में गैंडों का कुनबा बढ़कर पांच हो जाएगा। फिलहाल कानपुर प्राणी उद्यान में एक मादा गैंडा मानू और उसके दो नर बच्चे पवन और कृष्णा ही है। लखनऊ प्राणी उद्यान में भी गैंडा नहीं है। हेरिटेज फाउंडेशन के ट्रस्टी अनिल कुमार तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वयं असम के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चार गैंडों की मांग की थी, जिनमें एक नर और एक मादा गैंडा लखनऊ और एक नर और मादा गैंडा गोरखपुर प्राणी उद्यान के लिए मांगा गया। मार्च-अप्रैल 2020 में लाए जाने की योजना कोरोना संक्रमण के कारण सिरे नहीं चढ़ सकी थी। वर्तमान में गुवाहाटी प्राणी उद्यान गोरखपुर को एक नर और एक मादा गैंडा ही देने को तैयार है। फिलहाल यूपी के दुधवा नेशनल पार्क में 35 से 40 के करीब गैंडे हैं।
(Preparations to Give Gifts to the People of Purvanchal on Holi)
Also Read : pratapgarh crime news : प्रतापगढ़ में युवक की हत्या, शव नहर किनारे मिला
Read More : Fierce fire in Kerala kills five : आग से एक ही परिवार के पांच लोग जिंदा जले