इंडिया न्यूज, लखनऊ:
सीजन में नई फसल दालों की आने लगी है। इसमें प्रमुख तौर पर महाराष्ट्र और एमपी के बाद अब यूपी की नई फसल आने से दालों की कीमतों में कमी आनी शुरू हो गई है। हालात यह है कि दालों में तकरीबन पांच रुपये किलो का अंतर आया है। कारोबारियों का कहना है कि आयात खुलने का असर भी दलहन मंडी पर पड़ा है। दाल की करीब-करीब सभी कैटेगरी में कमी आई है। सौ के पार चल रही अरहर की दाल अब घटकर 94 से 95 रुपये प्रति किलो हो गई है।
रंगून समेत दूसरे देशों से आने वाली दालों के लिए सरकार ने आयात को 31 मार्च 2023 तक के लिए खोल दिया गया है। साथ ही नई फसल भी तेजी से बाहर आने लगी है। इससे दलहन की आमद बढ़ने लगी है। कारोबारियों का मानना है कि जैसे-जैसे फसल बाहर आएगी दाल के दाम में कमी आएगी।
यह भी पढ़ेंः योगी सरकार बनने पर यूपी छोड़ने की बात करने वाले शायर मुनव्वर राणा ने योगी की तारीफ में लिखा शेर
यह भी पढ़ेंः अखिलेश यादव का बड़ा बयान, चाचा शिवपाल यादव समाजवादी पार्टी के सदस्य नहीं, अपनी पार्टी की चिंता करें