इंडिया न्यूज, लखनऊ:
Prices Of Pulses Have Started Decreasing नई फसल के चलते अरहर समेत अन्य दालों के भाव अचानक घटने शुरू हो गए हैं। चना और अन्य दालों के दाम में भी बड़ा अंतर आया है। एक माह पहले जो अरहर दाल फुटकर मंडी में 98 से सौ रुपये प्रति किलो के आसपास बिक रही थी, वही दाल अब 93 रुपये किलो तक लुढ़क गई है। करीब पांच रुपये प्रति किलो की कमी दर्ज की गई है। अरहर दाल की सभी किस्मों के भाव में कमी है। चना, उड़द, छोला में भी गिरावट दर्ज की गई है।
खाद्यान्न- कीमत प्रति किलो एक माह पहले अब
अरहर दाल पुखराज 98 92 से 93
सूरजमुखी 95 89 से 90
अरहर दाल छिलका 75 68
चने की दाल 70 68
छोला अव्वल 110 98 से 100
हरी दाल देशी उड़द 160 150
काली उड़द दाल 96 85
थोक मंडी Prices Of Pulses Have Started Decreasing
खाद्यान्न कीमत प्रति क्विंटल एक माह पहले अब
अरहर दाल पुखराज 9,300 8,800 रुपये
सूरजमुखी 8,900 8,600
डायमंड 6,900 6,500
माधुरी 6,700 6,300
चना 5,700 5,300
चना दाल 6,500 6,300
उड़द दाल काली 7,900 7,600
उड़द दाल हरी 11,800 11,200
उड़द दाल हरी देशी 16,500 14,500
-अगले माह दलहन की फसल आ रही है। दूसरे त्योहारी और सहालग भी खत्म होने वाली है। डिमांड कम है और माल की आमद ज्यादा होने वाली है। इससे कीमतों पर असर आना शुरू हो गया है। -राजेंद्र अग्रवाल, पांडेयगंज व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं आढ़ती
-अरहर समेत सभी दालें ढीली चल रही हैं। सौ रुपये प्रति किलो के आसपास घूम रही अरहर दाल के रेट में पांच रुपये किलो अधिक की कमी आई है। थोक और फुटकर दोनों मंडियों में कीमतें घटी हैं।-भारत भूषण गुप्ता, अध्यक्ष दाल एवं राइज मिलर्स एसोसिएशन
Connect With Us: Twitter Facebook