होम / Private buses will run : यूपी-बिहार के बीच निर्धारित रूटों पर ही चलेंगी प्राइवेट बसें

Private buses will run : यूपी-बिहार के बीच निर्धारित रूटों पर ही चलेंगी प्राइवेट बसें

• LAST UPDATED : December 11, 2021

इंडिया न्यूज, गोरखपुर:

Private buses will run गोरखपुर से रोडवेज की यूपी-बिहार बस सेवा शुरू तो नहीं हो सकी। लेकिन शासन ने पूर्वांचल से प्राइवेट बस सेवा शुरू करने के लिए रास्ता साफ कर दिया है। आपसी समझौता के बाद शासन ने प्राइवेट बसों के लिए रूट निर्धारित कर दिया है।


7 रूट पर चलाई जाएंगी 54 बसें Private buses will run

नई व्यवस्था के तहत कुल सात रूट (सड़क मार्ग) निर्धारित किए गए हैं। जिनपर कुल 54 बसें चलाई जाएंगी। इन रूटों पर चलने वाली बसों का परमिट जारी किया जाएगा। परमिट वाली बसें ही चलने के लिए अधिकृत होंगी। परमिट परिवहन विभाग जारी करेगा। बस को संचालित करने के इच्छुक व्यक्ति 20 दिसंबर तक परिवहन विभाग के कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। परमिट शुल्क 7500 रुपये निर्धारित है। इस संबंध में राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव ने दिशा-निर्देश जारी कर दिया है।

इन रूटों पर चलेंगी प्राइवेट बसें Private buses will run

– गोरखपुर-कप्तानगंज-छितौनीघाट-बंगहा- 12 बसें

– बरहज-सलेमपुर-प्रतापपुर फैक्ट्री-मैरवा-सिवान – 11 बसें

– सलेमपुर-भिंगारी-भवानी छापर, मीरगंज- हथुवा-सिवान – पांच बसें

– समऊर- पडरौना- छितौनी- बंगहा- नौ बसें

– बलिया-बक्सर वाया भरौली बार्डर- छह बसें

– बलिया-छपरा वाया मांझी घाट- पांच बसें

– वाराणसी-बक्सर वाया बारा और चौसा- छह बसें

Read More: BJP President JP Nadda Said : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा बोले -मायावती अखिलेश ने चीनी मिलें बेचीं बंद कराई

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox