इंडिया न्यूज, लखनऊ।
Priyanka Speaking on Land Purchase Case : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने अयोध्या में जमीन खरीद मामले में हुए कथित घोटाले के मद्देनजर यूपी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि राम के नाम पर इकट्ठा चंदे में भारी लूट हुई है। यह बेहद गंभीर है। आस्था के नाम पर लिया गया चंदा कुछ लोगों की जेब में जाना ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि जांच के आदेश से कुछ नहीं होता। सरकार की मंशा साफ नहीं है।
मामले में पाया गया कि अयोध्या में अफसरों, नेताओं तथा उनके रिश्तेदारों द्वारा बड़े पैमाने पर जमीनें खरीदी गईं। इस मामले की जांच के आदेश योगी सरकार ने दे दिए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर विशेष सचिव राजस्व राधेश्याम मिश्रा को जांच सौंपी गई है। मिश्रा को पांच दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा गया है।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी कहा कि यह एक गंभीर मामला है। इसकी जांच एक उच्चस्तरीय कमेटी से करवाई जानी चाहिए। बेहतर होगा कि सुप्रीम कोर्ट मामले में हस्तक्षेप करे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य को निर्देश दे कि मामले की जांच पूरी गंभीरता से की जाए। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि हालात अच्छे नहीं हैं।
(Priyanka Speaking on Land Purchase Case)