होम / Rae Bareli : प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप बढा

Rae Bareli : प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप बढा

• LAST UPDATED : September 12, 2023

India News (इंडिया न्यूज), शिवप्रसाद यादव, Rae Bareli : रायबरेली जिले में लंपी स्किन डिज़ीज़ के अब तक 280 मामले सामने आ चुके हैं। इससे निपटने के लिए जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर टीकाकरण अभियान चलाया है। ज़िला प्रशासन का दावा है, कि सरकारी गौशालाओं में एक भी गौवंश लम्पी बीमारी से संक्रमित नही हुआ है । जिन पशुओं में लंपी स्किन डिज़ीज़ हुई है, उनमें से भी लगभग आधे से ज़्यादा जानवर स्वस्थ्य हो चुके हैं।

प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप

मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव के मुताबिक पूरे प्रदेश में लंपी स्किन डिजीज का प्रकोप है। रायबरेली भी इससे अछूता नहीं है। उन्होंने कहा कि ज़िले में सभी गौशालाओं में टीकाकरण करा दिया गया है। लंपी स्किन डिज़ीज़ से ज़िले मे एक भी मौत नहीं हुई है, और संक्रमण की चपेट में आये गौवंशों में से ज़्यादातर स्वस्थ्य हो चुके हैं।

सीडीओ ने कहा कि इससे निपटने के लिए जहां ज़िले भर में मोबाइल वैन वैक्सीन की डोज़ के साथ भृमण कर रही है, वहीं विभिन्न विभाग के कर्मचारी भी लगातार फील्ड में बने हैं। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद अगर किसान किसी तरह की ऐसी समस्या महसूस करता है, तो सीधे चीफ वेटरिनरी आफिसर से संपर्क कर सकता है।

ये भी पढ़ें –

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox