होम / Railway: कोहरे के चलते 14 ट्रेनें एक से साढ़े तीन घंटे लेट, देखिए पूरी लिस्ट

Railway: कोहरे के चलते 14 ट्रेनें एक से साढ़े तीन घंटे लेट, देखिए पूरी लिस्ट

• LAST UPDATED : December 24, 2022

Railway

इंडिया न्यूज, लखनऊ (Uttar Pradesh)।

कोहरे का असर अब यातायात पर भी दिखने लगा है। सड़क पर वाहनों की गति धीमी हो गई है तो वहीं ट्रेनें भी लेट हो रही हैं। नॉदर्द रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार 14 ट्रेनें एक से साढ़े तीन घंटे लेट चल रही हैं। ऐसे में यात्रा करने से पहले यह जरूर जान लीजिए कि कौन सी ट्रेन लेट चल रही है।

ये ट्रेनें अपने निर्धारित समय से चल रहीं लेट

गाड़ी संख्या 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 3.30 घंटे
गाड़ी संख्या 112397 गया-नई दिल्ली महाबोधि एक्सप्रेस 01:30 घंटे
गाड़ी संख्या 02563 बरौनी – नई दिल्ली स्पेशल 01:20 घंटे
गाड़ी संख्या 15014 काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस 01:30 घंटे
गाड़ी संख्या 14205 अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस 2.30 घंटे
गाड़ी संख्या 12391-राजगीर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 02.40 घंटे
गाड़ी संख्या 14207 प्रतापगढ़-दिल्ली एक्सप्रेस 01:30 घंटे
गाड़ी संख्या 14554 दौलतपुर चौक-दिल्ली सुपर 01.30 घंटे
गाड़ी संख्या 15658 डिब्रूगढ़ दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल 1.50 घंटे
गाड़ी संख्या 22181 जाबलपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02.30 घंटे
गाड़ी संख्या 12919 अंबेडकरनगर- कटरा एक्प्रेस 01.40 घंटे
गाड़ी संख्या 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप. 02.30 घंटे
गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 03.00 घंटे
गाड़ी संख्या 12904 अमृतसर – मुंबई गोल्डन- 02.00 घंटे

यह भी पढ़ें: Today Horoscope: इस राशि के जातक रखें विशेष ध्यान, बिगड़ सकता है स्वस्थ्य 

Connect Us Facebook | Twitter

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox