इंडिया न्यूज, लखनऊ:
कोरोना के कारण लखनऊ मेल सहित कई ट्रेनों के जनरल क्लास के टिकट पर सफर की लगी रोक को रेलवे अगले महीने से हटाएगा। उत्तर रेलवे मुख्यालय ने अपनी कुछ ट्रेनों में यात्रियों को जनरल क्लास का टिकट लेकर सफर करने के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इन ट्रेनों में उनकी निर्धारित तिथियों से जनरल क्लास के टिकट पर यात्रा हो सकेगी।
मार्च 2020 में कोरोना में संपूर्ण लाक डाउन के कारण ट्रेनों का संचालन बंद हो गया था। रेलवे ने मई 2020 में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की शुरूआत की लेकिन उसमें जनरल क्लास में सेकेंड सीटिंग क्लास का रिजर्वेशन शुरू कर दिया। ऐसा जनरल कोच में अधिक भीड़ को नियंत्रित करने के लिए किया गया था।
रेलवे ने पिछले साल नवंबर में इंटरसिटी सहित कुछ ट्रेनों में सेकेंड सीटिंग क्लास की जगह जनरल कोच के टिकट पर यात्रा की सुविधा शुरू कर दी थी। हालांकि उन ट्रेनों में पहले से आरक्षण कराने वाले यात्रियों और जनरल टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के बीच नोंकझोक के भी कई मामले सामने आए।
यह भी पढ़ेंः इलाहाबाद हाई कोर्ट में ज्ञानवापी मस्जिद विवाद पर सुनवाई, अगली डेट 10 मई को
यह भी पढ़ेंः फिर डराने लगी कोरोना की बढ़ती रफ्तार, एक दिन में नए केस 3000 के पार